ट्रैफिक पुलिस का पैसा लेने का वीडियो वायरल
तिलता चौक के पास चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा पैसा लेने का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया. हालांकि इस मामले में पूछने पर ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. मामला संज्ञान में आने के बाद वह जांच कर आगे कार्रवाई करेंगे.
रांची. तिलता चौक के पास चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा पैसा लेने का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया. जानकारी के अनुसार, एक बाइक सवार व्यक्ति वहां से गुजर रहा था, लेकिन बाइक के पीछे सवार युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. इस कारण बाइक को जांच के लिए रोक लिया गया. थोड़ी देर तक चालान काटने को लेकर आपस में बातचीत होती रही. लेकिन बाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मी बाइक चालक युवक को लेकर होटल के अंदर चले गये. इसके बाद पैसा लेकर उसे छोड़ दिया गया. हालांकि इस मामले में पूछने पर ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. मामला संज्ञान में आने के बाद वह जांच कर आगे कार्रवाई करेंगे.
ट्रैफिक एसपी को ऑटो चालकों की समस्याओं से अवगत कराया
रांची. ऑटो चालक यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को ट्रैफिक एसपी से मिला. उन्हें ऑटो चालकों की समस्याओं से अवगत कराया गया. उनसे परमिट या ऑटो का मान्य कागजात फेल होने की स्थिति में ऑटो को जब्त करने की जगह तत्काल फाइन लेकर छोड़ देने का अनुरोध किया गया. इस दौरान यूनियन ने अवैध ऑटो के परिचालन पर रोक लगाने की भी मांग की. प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव, शैलेंद्र वर्मा, सुरेंद्र पांडे व सुनील सिंह शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है