21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो वायरल मामला : महिला आयी सामने आयी, बोली- बन्ना गुप्ता को नहीं जानती, पति से कर रही थी चैट

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का अश्लील वीडियो वायरल मामले में वीडियो में दिख रही महिला खुद सामने आयी. महिला ने 58 सेंकेंड का वीडियो जारी कर अपनी बात रखते हुए कहा कि वो बन्ना गुप्ता को जानती तक नहीं है. वहीं, कांग्रेस वेट एंड वाच की स्थिति में है.

Jharkhand News: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का अश्लील वीडियो वायरल होने के प्रकरण में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया है. वीडियो में दिख रही जिस महिला को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी, वह खुद सामने आयी है. महिला ने 58 सेंकेंड का वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है. महिला ने वीडियो में कहा कि वह बन्ना गुप्ता को जानती तक नहीं है. बन्ना गुप्ता से कभी मिली तक नहीं है. वीडियो को एडिट कर पेश किया गया है. वह अपने पति के साथ चैट कर रही थी. एक साजिश के तहत उसी को एडिटेड किया गया. महिला ने प्रशासन से पूरे मामले की जांच कर दोषी को सामने लाने की मांग की है.

वेट एंड वाच की स्थिति में है कांग्रेस

इधर, बदलते घटनाक्रम में महिला के सामने आने से कांग्रेस खेमा राहत में है. कांग्रेस फिलहाल वेट एंड वाच की स्थिति में है. महिला के सामने आने के बाद कांग्रेस फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं करेगी. यह मामला सामने आने के बाद प्रदेश नेतृत्व ने प्रभारी अविनाश पांडेय को पूरी रिपोर्ट दी थी. सोमवार को सरकार से लेकर कांग्रेस खेमा में हड़कंप मच गया था.

महिला ने क्या कहा

मैं नौकरी करती हूं. मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया में कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें मेरा वीडियो एडिट किया गया है. मैं मंत्री बन्ना गुप्ता को जानती तक नहीं हूं. फोटो, वीडियो, वायस कॉल, मैं अपने हसबैंड के साथ चैट कर रही थी, वहीं सब कुछ एडिटेड हुआ. समझ में आ रहा है, किसी ने बहुत बड़ी साजिश की है. मेरे फोटो का मिसयूज किया गया है. मैं कभी बन्ना गुप्ता से मिली भी नहीं हूं. मेरे घरवालों को बहुत बुरा हाल है. इतना बड़ा सदमा मेरे घरवाले झेल नहीं पा रहे हैं. मैं सभी से दरख्वास्त करूंगी कि सोशल मीडिया से इस वीडियो को डिलीट किया जाये. जिसने भी मेरी छवि को खराब किया है, प्रशासन उस पर कड़ी कार्रवाई करे. या जो भी इसके पीछे है, उसे सामने लाया जाये.

Also Read: अश्लील वीडियो मामले में मंत्री बन्ना गुप्ता की बढ़ी मुश्किलें, खरगे और राहुल को रिपोर्ट देंगे प्रदेश प्रभारी

महिला सामने आयी है, मामले में कोई पीड़ित पक्ष नहीं : ठाकुर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि इस मामले में महिला सामने आयी है. अपनी बात रखी है. मंत्री ने भी अपनी बात रखी है. इस मामले में कोई पीड़ित पक्ष सामने नहीं आया है. कोई शिकायत नहीं है, तो पार्टी की क्या भूमिका होगी. यह मामला किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है. आज ही एक मामला आया है. ऐसे में लोग भी समझ रहे हैं कि यह किस तरह का मामला होता है.

महिला और बन्ना गुप्ता दोनों ही अपना मोबाइल पुलिस को दें : सरयू

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि एक महिला सामने आयी है, लेकिन वह अपना नाम नहीं बता रही है. वह बता रही है कि अपने पतिदेव से चैट कर रही है. इधर, मंत्री भी कह रहे हैं कि मामला कट-पेस्ट का है. किसने एडिट कर बनाया है, इस मामले में मंत्री ने ही शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस को जांच करनी चाहिए. उक्त महिला और मंत्री बन्ना गुप्ता दोनों ही अपना मोबाइल पुलिस को दें. पुलिस जांच कर लेगी. इसमें परेशानी क्या है?

कांग्रेस पार्टी के निर्णय का इंतजार : झामुमो

झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंत्री बन्ना के मामले में कहा कि सरकार कांग्रेस के निर्णय का इंतजार कर रही है. इस कारण कुछ बोलना उचित नहीं है. कहा कि भाजपा के काले कारनामे बताना शुरू कर दें, तो आपक कान फट जायेंगे. उन्होंने कहा कि विधायक सीपी सिंह के साथ भी ऐसा हुआ है. एजेंसियां जांच कर रही है.

Also Read: सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- मेरी आवाज नहीं, वीडियो मॉर्फिंग की गयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें