रांची. आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को तीन मैच खेले गये. पहले मैच में विधान सीसी ने आरसीए ब्लू को आठ विकेट से हराया. दूसरे मैच में स्टार क्लब ने फूल बगान को 68 रनों से पराजित किया. तीसरे मैच में हरमू यूथ ने आरसीए ग्रीन को नौ विकेट से हराया. आरसीए ब्लू: 52 रन (हर्ष पांच व युसूफ चार विकेट). विधान सीसी: 2/54 (युसूफ 20, अरमान 17 रन). स्टार क्लब: 158 रन (मनीष 47, आयुष तीन, अदनान व प्रिंस दो-दो विकेट). फूल बगान: 90 रन (सुधांशु 27, प्रमोद तीन, सत्या व कृष दो-दो विकेट). आरसीए ग्रीन: 113 रन (वासीद 30, उमंग चार, इंद्र व राहुल दो-दो विकेट). हरमू यूथ: 1/115 (अभिषेक 35, अंशु 29, अनमोल 29).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है