द अचीवर ने केडी गिरी को हराया
रवि को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
रांची. स्वर्गीय दांगी विद्या नंद विद्यार्थी मेमोरियल क्रिकेट में शनिवार को द अचीवर क्रिकेट अकादमी ने केडी गिरी क्रिकेट अकादमी को 44 रन से हराया. नामकुम में खेले गये मैच में द अचीवर सीए ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन बनाये. दीपक ने 52, रवि ने 40, सनी ने 34 और मोहित ने 22 रन की पारी खेली. केडी गिरी की ओर से दिलशान, सक्षम व अद्वित ने 2-2 विकेट लिये. जवाब में केडी गिरी सीए निर्धारित ओवरों में दो विकेट पर 154 रन ही बना सकी. दिलशान ने 73 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. सक्षम ने 33 और शुभ ने 14 रन बनाये. द अचीवर की ओर से शुभम व रवि ने एक-एक विकेट लिये. रवि को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है