छात्र-छात्राओं से जुड़े मुद्दे पर एवीबीपी ने डीएसपीएमयू कुलपति को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की डीएसपीएमयू इकाई ने शुक्रवार को कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य को एक पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. इसमें विभिन्न मुद्दों से संबंधित मांग रखी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 8:06 PM

रांची (वरीय संवाददाता). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की डीएसपीएमयू इकाई ने शुक्रवार को कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य को एक पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. इसमें विभिन्न मुद्दों से संबंधित मांग रखी गयी. जिसमें सत्र, प्लेसमेंट, मुलभूत सुविधाएं, स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी सहित कई समस्याएं शामिल हैं. इस संबंध में कुलपति ने भरोसा दिलाया कि वे जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे. उन्होंने कहा कि फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा जुलाई में लेकर रिजल्ट जल्द प्रकाशित कर दी जायेगी. वहीं सत्र 2023-27 के सेमेस्टर-01 की परीक्षा जून में आयोजित की जायेगी. कुलपति ने कहा कि विवि की नयी एकेडमिक बिल्डिंग में जल्द ही नयी लाइब्रेरी की व्यवस्था की जायेगी. इस अवसर पर परिषद के झारखंड प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक आनंद कुमार, पवन नाग, प्रणव गुप्ता, इकाई अध्यक्ष सतीश केशरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version