ranchi news : झारखंड राजभवन का म्यूजिकल फाउंटेन आकर्षण का केंद्र, पांचवें दिन 43 हजार लोग पहुंचे
ranchi news : राजभवन उद्यान आम जनों के लिए सात दिनों के लिए खोल दिया गया है. यहां पांचवें दिन सोमवार को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. स्कूली बच्चों के साथ-साथ दूर दराज से भी लोग राजभवन का नजारा देखने पहुंचे.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T00-46-23-1024x541.jpeg)
रांची. राजभवन आम जनों के लिए सात दिनों के लिए खोल दिया गया है. यहां पांचवें दिन सोमवार को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. स्कूली बच्चों के साथ-साथ दूर दराज से भी लोग राजभवन का नजारा देखने पहुंचे. राजभवन के गेट के पास स्थित म्यूजिकल फाउंटेन आज नागपुरी गीतों की धुन पर चलता दिखा. ऊंचा-नीचा पहाड़ पर्वत नदी नाला हाय रे हमर सोना झारखंड…गीत म्यूजिकल फाउंटेन पर सुन कर लोग मदहोश हो गये. लोगों को यह गीत रोमांचित कर रहा था. वहीं स्कूली बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. उद्यान परिसर में स्कूली बच्चों का ग्रुप फोटो सत्र भी चल रहा था. वहीं युवा यहां सेल्फी लेते दिखे. गुलाब के गार्डेन में सबसे ज्यादा भीड़ दिखी . राजभवन 12 फरवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक आम जनों के लिए खुला रहेगा.
राजभवन में पांच गोल रुद्राक्ष तो 15 लंबे रुद्राक्ष के पेड़
राजभवन में दुर्लभ वृक्षों का संग्रह देखा ज सकता है. जिसमें लाल चंदन, सादा चंदन, कल्पतरु जैसे वृक्ष शामिल हैं. यहां मसालों के वृक्ष के अलावा रुद्राक्ष के भी वृक्ष देखने को मिलेंगे. जिसकी संख्या 20 है. पांच गोल रुद्राक्ष तो 15 लंबे रुद्राक्ष के पेड़ हैं. 1982 से सेवा दे रहे उद्यान प्रभारी रबुल अंसारी ने बताया कि वैसे तो यहां हर वृक्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन हम तमाम कर्मी रुद्राक्ष के वृक्ष का बहुत सम्मान करते हैं. लोगों को इसे प्रयोग करना भी सिखाते हैं. दूध में धोकर रुद्राक्ष को पहनने की सलाह देते हैं. उन्होंने सरसों तेल में कुछ देर रुद्राक्ष को छोड़कर उसके ऊपरी भाग को हटाने की विधि भी बतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है