खेल संवाददाता, रांची झारखंड ने विजयवाड़ा में खेले गये तीन दिवसीय विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट के तीसरे दिन जम्मू-कश्मीर को पारी और 16 रनो से हरा दिया. पहली पारी में 236 रनों से पिछड़ने के बाद जम्मू-कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी में 220 रन बनाये. झारखंड के लिए पहली पारी में 150 रन बनाने वाले अर्जुन प्रियदर्शी ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. उसने 71 रन देकर कुल छह विकेट लिये, जबकि आयुष ने 42 रन कर दो विकेट लिया. पहली पारी में जम्मू-कश्मीर ने 129 में बनाये थे. जवाब में झारखंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 365 रनों पर घोषित कर दी. झारखंड की ओर से अर्जुन प्रियदर्शी ने एक छक्का व 18 चौके की मदद से 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि राजवीर ने सात चौके की मदद से 60 रन बनाये. साकेत सिंह ने 43 रनों का योगदान किया. अर्जुन और राजवीर ने पांचवें विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी निभायी. जम्मू-कश्मीर की ओर से हरसीरत सिंह ने तीन और अभिरूप दास ने दो विकेट लिये. जम्मू-कश्मीर की ओर से दूसरी पारी में करणवीर ने 24 और ए मेहता ने 38 रन बनाये. झारखंड की ओर से अर्जुन प्रियदर्शी ने 23 रन देकर पांच, जबकि आयुष ने 23 रन देकर दो विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है