राजभवन ने विकसित भारत@2047 को लेकर विवि-कॉलेजों को दिये गये टास्क, इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य
इसके अलावा वेबपेज लिंक व क्यूआर कोड को नोटिस बोर्ड पर चिपकाना है. कैंपस में ही सेल्फी बूथ भी बनाने को कहा है. इसमें आइ हैब शेयर्ड माइ आइडिया फॉर विकसित भारत@2047 लिखा हो.
रांची : राजभवन ने झारखंड के सभी विवि व कॉलेजों को विकसित भारत@2047 को लेकर टास्क दिये हैं. विवि व कॉलेजों को आउटरिच स्ट्रेटिजी फॉर देयर पार्टिसिपेशन की रूपरेखा उपलब्ध करायी गयी है, ताकि इसके आधार पर विवि व कॉलेज कार्यक्रम का आयोजन कर सकें. वहीं शिक्षकों, विद्यार्थियों को आइडिया उपलब्ध कराना है, जिसे नीति आयोग के पास भेजा जा सके. इसके लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है. राजभवन ने जागरूकता पैदा करने के लिए गेस्ट लेक्चर सहित पारंपरिक तरीका जैसे पोस्टर, बैनर बना कर कैंपस, हॉस्टल में चिपकाने को कहा है.
इसके अलावा वेबपेज लिंक व क्यूआर कोड को नोटिस बोर्ड पर चिपकाना है. कैंपस में ही सेल्फी बूथ भी बनाने को कहा है. इसमें आइ हैब शेयर्ड माइ आइडिया फॉर विकसित भारत@2047 लिखा हो. प्रत्येक क्लास रिप्रेजेंटेटिव को जिम्मेदारी दी जाये कि वे विद्यार्थियों को जागरूक करें. इसके अलावा शिक्षकों से कहा गया है कि वे विद्यार्थियों को विकसित भारत के संबंध में जानकारी दें. राजभवन ने सभी विवि व कॉलेजों में आइडिया एक्सचेंज वर्कशॉप व सेमिनार का भी आयोजन करने, हाफ मैराथन, साइकिल रन, इंटर क्लास प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित कैंपस में शार्ट फिल्म इंफोग्राफिक्स के साथ-साथ सोशल मीडिया पर विकसित भारत@2047 के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया है.
Also Read: राजभवन के विश्वविद्यालय निरीक्षक संजीव राय ने रांची यूनिवर्सिटी का किया निरीक्षण, बेहतरी के दिए सुझाव
रांची वीमेंस कॉलेज में ममनोरमा बनीं मिस फ्रेशर
रांची वीमेंस कॉलेज हिंदी विभाग में शुक्रवार को नयी छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने सेमेस्टर एक की छात्राओं का स्वागत किया. इस अवसर पर मनोरमा को मिस फ्रेशर चुना गया. छात्राओं द्वारा ग्रुप डांस, लोकगीत, लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता यादव ने कहा कि मनुष्य के जीवन में जितना महत्व भोजन, कपड़ा, हवा और पानी का है, उसी तरह शिक्षा का महत्व भी है. शिक्षिका डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ प्रज्ञा गुप्ता, डॉ करुणा खलखो ने भी छात्राओं का स्वागत किया व कॉलेज के निर्धारित अनुशासन, नियम-कानून, रूटीन आदि के संबंध में जानकारी दी.