रांची एयरपोर्ट के पास सड़क विवाद को लेकर ग्रामीण और सेना आमने-सामने, जानें क्या है पूरा मामला
रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित हुंडरू हेथू के ग्रामीणों को सेना के द्वारा रोके जाने को लेकर एक बार फिर विवाद उठ गया है. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह जब ग्रामीण रास्ते का उपयोग कर रहे थे उस दौरान सेना द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया.
Ranchi : राजधानी रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित हुंडरू हेथू के ग्रामीणों को सेना के द्वारा रोके जाने को लेकर एक बार फिर विवाद उठ गया है. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह जब ग्रामीण रास्ते का उपयोग कर रहे थे उस दौरान सेना द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि, घटनास्थल पर हटिया डीएसपी पहुंचे हुए है.
बहुत पुराना है विवाद
खबर लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को शांत कराया जा रहा है और ग्रामीणों को समझाया बुझाया जा रहा है. बता दें कि यह विवाद काफी पुराना है. यह मुद्दा रांची सांसद संजय सेठ ने संसद में भी उठाया था. ग्रामीणों का कहना है कि यह एकमात्र रास्ता है जिससे हमारा आना जाना होता है. वहीं, सेना सुरक्षा का हवाला देती है.