रास मेला के ऑर्केस्ट्रा में झूमे ग्रामीण

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शंकर चौक व बारीडीह गांव में रास मेला का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 9:44 PM
an image

ओरमांझी. रास मेला पूजा समिति शंकर चौक, श्री राधाकृष्ण पूजा व रास मेला समिति बारीडीह के संयुक्त तत्वावधान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शंकर चौक व बारीडीह गांव में रास मेला का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने फीता काटकर किया. दोनों जगहों पर भव्य नागपुरी ऑर्केस्ट्रा व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. ऑर्केस्ट्रा में ग्रामीण जमकर मस्ती किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व प्रमुख जयगोविंद साहू, रंधीर चौधरी, अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेंद्र शाही, दुर्गाशंकर साहू, दीपक बड़ाइक, ललिता मेहता, रामकुमार महतो, आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, सुजीत नायक, दिलीप मेहता, संतोष कुशवाहा, सुरेश मेहता, रवि वर्मन, प्रयाग महतो, राजेश करमाली, विजय कुमार महतो, सिकेन्द्र महतो, कलेश्वर महतो आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version