अबुआ दिशुम अबुआ मेला में उमड़े ग्रामीण

राजाउलातू के दिसकिली में अबुआ दिशुम अबुआ मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खिजरी विधायक राजेश कच्छप थे. उन्होंने कहा कि पूर्वजों ने जल-जंगल और जमीन की रक्षा की थी, जिस वजह से हम चैन से रह रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 9:05 PM

नामकुम. राजाउलातू के दिसकिली में अबुआ दिशुम अबुआ मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खिजरी विधायक राजेश कच्छप थे. उन्होंने कहा कि पूर्वजों ने जल-जंगल और जमीन की रक्षा की थी, जिस वजह से हम चैन से रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि फील्ड फायरिंग रेंज को स्थगित करने की खुशी में यह मेला लगता है. ज्ञात हो फील्ड फायरिंग रेंज के लिए चयनित स्थल की वजह से 52 गांवों के ग्रामीण प्रवाहित थे. इसके विरोध में पूर्व विधायक सावना लकड़ा के नेतृत्व में आंदोलन हुआ था. आंदोलन को देखते हुए सरकार ने फायरिंग रेंज को स्थगित किया था. तत्कालीन उपायुक्त ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी जनसभा में दी थी. इसके बाद से ही हर वर्ष मेला का आयोजन होता आ रहा है. मौके पर स्व सावना लकड़ा की पत्नी सीता लकड़ा, जिप सदस्य रीता होरो, उप-प्रमुख वीणा कुमारी, प्रकाश लकड़ा, कल्याण लिंडा, बिरसा पाहन, सुशील लकड़ा, बिपिन टोप्पो, नारायण उरांव, मुखिया रंजीत लकड़ा, सुलेमान कच्छप आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version