ग्रामीणों ने दिये 482 आवेदन, 300 का निबटारा
कोनका में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम
प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज : खलारी प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत के कोनका में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीओ प्रणव अंबष्ट ने की. शिविर में सभी विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को अबुवा आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना, शिक्षा क्रेडिट योजना, सावित्री बाई फुले, सर्वजन पेंशन योजना सहित झारखंड सरकार की फोकस्ड सभी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सर्वजन पेंशन के 61, निर्वाचन से 11, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 10, 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत योजना पांच, सावित्री बाई फुले योजना के 17, जाति के दो व आय प्रमाण पत्र के 117, केसीसी के चार, आयुष्मान कार्ड के 50, आधार पंजीयन के 51, श्रम कार्ड के 10, जेएसएलपीएस के 20, राशन कार्ड सुधार के लिए 57 आवेदन दिये. कार्यक्रम में मायापुर पंचायत के दुल्ली, केदल, हरहु, मायापुर से पहुंचे ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं के कुल 482 आवेदन दिये, जिसमें 300 का मौके पर ही निष्पादन किया गया. कार्यक्रम में 50 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. परिसंपतियों का वितरण : 17 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी और साइकिल का वितरण किया गया. जेएसएलपीएस द्वारा मायापुर पंचायत के कुल 45 महिला समूहों के बीच 30 लाख 25 हजार सीआइएफ राशि का वितरण किया गया. पंचायत के मध्य विद्यालय दुल्ली के 16 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद लोग : कार्यक्रम में कल्याण विभाग से गोपाल रामदास, शिक्षा विभाग से सरवरी नाथ चौरसिया व मनोज कुमार मिश्रा, महिला पर्यवेक्षिका सरिता लकड़ा सहित प्रखंड, अंचल से संचालित सभी विभागों के पदाधिकारी, पंसस मेनका देवी, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, कांग्रेस की इंदिरा देवी, साबिर अंसारी, सुमन, जैनुल खान, प्रखंड समन्वयक असित कुमार, कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार, प्रवीण उरांव, प्रमोद कुमार, दीपांकर कुमार, आनंद प्रवीण, शैलेश कुमार, अवतार महतो, शांति देवी, सूरज कुमार, नवीन योगेश प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता, सतीश कुमार, राजू कुमार अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है