Ranchi news : हुंडरू के ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी सड़क

ग्रामीणों ने चंदा कर लगभग 300 मीटर सड़क का निर्माण किया. हुंडरू के लोगों ने पूर्व में कई बार एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिख कर गांव में मूलभूत सुविधा देने की मांग की, लेकिन कुछ नहीं किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:44 PM

रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित हुंडरू गांव के लोगों ने श्रमदान कर सड़क बनायी. स्थानीय सुरेश गोप ने बताया कि बारिश में एयरपोर्ट रोड से गांव आने-जाने में परेशानी हो रही थी. सड़क कच्ची होने के कारण वाहनों के आवागमन से जगह-जगह गड्ढे बन गये थे. इस कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती थीं. इसको देखते हुए ग्रामीणों ने बैठक कर सड़क बनाने का निर्णय लिया. चंदा कर लगभग 300 मीटर सड़क का निर्माण किया गया. साथ ही सेफ्टी टैंक की भी सफाई की गयी. उन्होंने बताया कि हुंडरू गांव वर्षों से अपेक्षित रहा है. इस गांव में सड़क व नाली की उचित व्यवस्था नहीं है.

ग्रामीणों ने कई बार लिखा पत्र

यह विस्थापित गांव है. हुंडरू के लोगों ने पूर्व में कई बार एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिख कर गांव में मूलभूत सुविधा देने की मांग की, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि हुंडरू में पीने के पानी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं. मौके पर प्रकाश टोप्पो, महादेव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. मालूम हो कि पिछले दिनों एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ बैठक में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने सीएसआर फंड का उपयोग कर विस्थापित गांवों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को कहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version