खलारी.
रोहिणी परियोजना प्रबंधन के द्वारा खदान में ब्लास्टिंग का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों को शुक्रवार को जानकारी मिली कि प्रबंधन ब्लास्टिंग करने की तैयारी कर रहा है, जिसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर खदान के समीप पहुंच कर विरोध किया. ग्रामीणो ने कहा कि प्रबंधन ने बिना ग्रामीणों के साथ वार्ता किये और उन्हें बिना विश्वास में लिए ब्लास्टिंग करने का काम कर रहा है. लेकिन अगर ब्लास्टिंग के कारण कोई घटना होती है तो इसका जिम्मेवार प्रबंधन का होगा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन अपने फायदे के लिए उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है. प्रबंधन के इस कार्यशैली का जोरदार विरोध किया जायेगा. प्रबंधन पहले ग्रामीणों के साथ बात करे, तभी ब्लास्टिंग होगा. प्रबंधन ग्रामीणों के साथ बिना वार्ता के कोई कार्य करेगा तो विरोध किया जायेगा. ग्रामीणो का कहना है कि खदान घर के नजदीक आ गया है और ब्लास्टिंग होने से खतरा हो सकता है. इसे प्रबंधन को सोचना होगा. इधर विरोध की जानकारी मिलने पर प्रबंधन के लोग भी ग्रामीणों के साथ बात करने गये, लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे.10 खलारी 08 : रोहिणी खदान में ब्लास्टिंग का विरोध करते ग्रामीण.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है