14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने सोलर एनर्जी प्लांट लगाने का किया विरोध

गेलतसूद डैम में सोलर एनर्जी पावर प्लांट निर्माण के लिए मिट्टी परीक्षण और चहारदीवारी के लिए शुक्रवार को निर्माण कंपनी एनएनटी और सेकी की टीम पहुंची थी. टीम के पहुंचने की जानकारी मिलते ही अनगड़ा और ओरमांझी क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण गोलबंद हो गये और निर्माण स्थल पर जा पहुंचे.

अनगड़ा. गेलतसूद डैम में सोलर एनर्जी पावर प्लांट निर्माण के लिए मिट्टी परीक्षण और चहारदीवारी के लिए शुक्रवार को निर्माण कंपनी एनएनटी और सेकी की टीम पहुंची थी. टीम के पहुंचने की जानकारी मिलते ही अनगड़ा और ओरमांझी क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण गोलबंद हो गये और निर्माण स्थल पर जा पहुंचे. गेतलसूद जलाशय मत्स्यजीवी संघर्ष मोर्चा के बैनरतले वहां पहुंचे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का विरोध किया और नारेबाजी की. इस बीच काम में अड़चन नहीं हो, इसे लेकर कंपनी के अधिकारी पुलिस प्रशासन को लेकर वहां पहुंचे थे. निर्माण स्थल पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने जान देंगे, लेकिन पावर प्लांट नहीं बनने देंगे के नारे भी लगाये. ग्रामीण भोला महतो ने ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए कहा कि गेतलसूद डैम में सोलर पावर प्लांट बनाकर एक हजार मछुआरा परिवार को बेरोजगार करने की यह साजिश है. किसी भी हाल में यहां सोलर पावर प्लांट नहीं बनने दिया जायेगा.

अधिकारियों ने की ग्रामीणों से वार्ता:

ग्रामीणों के विरोध के बाद अनगड़ा सीओ राजू कमल, बीडीओ जयपाल सोय व बुंडू एसडीपीओ प्रतिभान सिंह ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की. ग्रामीणों ने उनसे एक सप्ताह काम बंद रखने की मांग की. कहा कि मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री संजय सेठ व विधायक राजेश कच्छप से बात हुई है. उन्होंने सरकार से बात कर परियोजना को अन्यत्र स्थानांतरित कराने का आश्वासन दिया है. वार्ता में निर्णय हुआ कि फिलहाल चहारदीवारी का काम बंद रहेगा, लेकिन मिट्टी का परीक्षण किया जायेगा. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से मनेश्वर नायक, सचिन नायक, चामू नायक, विजय मुंडा, सावन नायक, छबिया नायक, रामू नायक, सूरज नायक, बाबूराम महतो, रोगन मुंडा, सुजीत नायक, वीर सिंह नायक आदि उपस्थित थे.

प्लांट के बनने से ग्रामीणों का होगा विकास: सीओ

इस मामले में सीओ राजू कमल ने बताया कि डैम के नौ प्रतिशत हिस्से में 800 करोड़ रुपये की लागत से फ्लोटिंग सोलर एनर्जी प्लांट का निर्माण होगा. यह सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसके बनने से राजधानी रांची सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली की कमी नहीं होगी. डैम के आसपास के क्षेत्र का विकास होगा. स्थानीय ग्रामीणों के लिए स्कूल, कॉलेज व अस्पताल बनेंगे. सोलर एनर्जी प्लांट का निर्माण सेकी की ओर से किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें