ग्रामीणों ने छह घंटे कोयला ढुलाई रोकी
राय पंचायत को सीसीएल की बिजली जोड़ने की मांग
प्रतिनिधि, पिपरवार राय पंचायत के ग्रामीणों ने बिजली की मांग को लेकर शनिवार को छह घंटे तक अशोक-आरसीएम की कोयला ढुलाई रोक दी. इससे सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक आरसीएम साइडिंग में कोयला लदे हाइवा डंपरों की लंबी कतार लगी रही. ग्रामीण प्रबंधन से झारखंड जलापूर्ति परियोजना द्वारा संचालित फिल्टर प्लांट को सीसीएल की बिजली से जोड़ने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि झारखंड बिजली निगम की लचर विद्युत आपूर्ति की वजह से पंचायत में हमेशा पानी का संकट बना रहता है. यदि प्रबंधन एक ट्रांसफाॅर्मर लगा कर आरसीएम साइडिंग से बिजली आपूर्ति करे तो पानी की समस्या खत्म हो जायेगी. सूचना मिलने पर अशोक परियोजना के पीइ इएंडएम एसएस सिन्हा ग्रामीणों से बात की. पर, बात नहीं बनी. बाद में खलारी थाना पुलिस की उपस्थिति में प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. जिसमें बताया गया कि जीएम सीबी सहाय का स्थानांतरण हो गया है. नये जीएम के पदभार संभालने के बाद झारखंड सरकार के सहयोग से सकारात्मक पहल किया जायेगा. इस पर ग्रामीण सहमत हो गये और दोपहर दो बजे के बाद ही कोयला ढुलाई पुन: शुरू हो गयी. वार्ता में साइडिंग मैनेजर अविनाश कुमार, एरिया सिक्यूरिटी अफसर व ग्रामीणों में प्रदीप उरांव, हरीश महतो, विजय महतो, बालेश्वर महतो, रूपेश महतो, अंगराज महतो, संतोष कुमार महतो, श्रवण कुमार, बबलू कुमार महतो, कौलेश्वर महतो, दिनेश महतो, दुर्गा प्रसाद महतो, राजू गुप्ता, अनिल सिंह, अंतू प्रजापति, नरेश महतो, संतोष प्रजापति, रणधीर महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है