ग्रामीणों ने कोयला ट्रकों को रोका
बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण नाराज, टैंकर से डीजल लेने के दौरान हो जाता है सड़क जाम
प्रतिनिधि, खलारी हजारीबाग-बिजुपाड़ा रोड में खलारी जी-टाइप के निकट घाटी से उतर रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गया. जिससे जेबीवीएनएल के 11 हजार ट्रांसमीशन लाइन का लोहे का पोल क्षतिग्रस्त होकर एक ओर झुक गया. ट्रांसमीशन तार सहित इंसुलेटर टूटकर गिर गये. इसी दौरान पीछे से आ रहा एक कोयला ट्रक पहले से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को धक्का मारते हुए निकल गया. दुर्घटना रविवार सुबह सात बजे की है. इससे पूरे जी-टाइप इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. नाराज ग्रामीण सड़क पर एकत्रित हो गये और कोयला ट्रकों का आवागमन रोक दी. ग्रामीणों का कहना था कि छोटे टैंकर से डीजल लेने के लिए चालक मुख्य सड़क पर ही ट्रकों को लगा देते हैं. टू लेन सड़क के एक लेन पर ट्रक होते हैं और केवल एक लेन ही आने-जाने के लिए बचता है. सड़क के एक ओर घाटी है तथा दूसरी ओर आबादी है. घाटी से उतरते वाहन कई बार अनियंत्रित हो जाते हैं. ऐसे में एक लेन पर परिचालन दुर्घटना संभावित रहता है. ग्रामीणों ने कहा कि पेट्रोल पंप मालिक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि छोटे टैंकर से ट्रकों को डीजल मुहैया कराने के दौरान मुख्य सड़क पर ट्रकों का जमावड़ा न लगे. करीब दो घंटे बाद कोयला ट्रकों को जाने दिया गया. इधर जेबीवीएनएल के कर्मियों ने नया पोल लगाकर व ट्रांसमीशन लाइन दुरुस्त कर शाम चार बजे बिजली बहाल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है