ग्रामीणों ने चार घंटे तक चूरी परियोजना में काम कराया बंद
चूरी स्थित बरवाटांड़ के ग्रामीणों ने बिहार कोलियरी कामगार यूनियन और जेबीकेएसएस के साथ मिलकर चार सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को चूरी परियोजना का काम लगभग चार घंटे तक बंद करा दिया.
डकरा. चूरी स्थित बरवाटांड़ के ग्रामीणों ने बिहार कोलियरी कामगार यूनियन और जेबीकेएसएस के साथ मिलकर चार सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को चूरी परियोजना का काम लगभग चार घंटे तक बंद करा दिया. सभी रैयत विस्थापित को कांट्रैक्ट वर्क में प्राथमिकता देने, चूरी-राय सड़क चौड़ीकरण, नियमित पानी छिड़काव, बरवाटांड़ में लाइट लगाने आदि की मांग कर रहे थे. बाद में पीओ अनुज कुमार के साथ वार्ता हुई. वार्ता में उनकी मांगों को मानने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद काम शुरू हुआ. इस अवसर पर रतिया गंझू, इरफान खान, जंगबहादुर राम, दीपक महतो, किरण देवी, राजेंद्र महतो, नारायण महतो, राजू कुमार महतो, गणेश महतो, चिंता देवी, सुमन देवी, रेणु देवी, खुश्बू देवी, राधा देवी, आशा देवी, कुंती देवी, रिंकी देवी व मंजु देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है