प्रतिनिधि, सिल्ली.
सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में रविवार को थाना क्षेत्र के बसंतपुर पंचायत के कई गांवों में अफीम की खेती को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. पुलिस ने बसंतपुर, निश्चित पुर, बुंदयारु, कासना टुंगरी आदि गांवों में जागरूकता अभियान चलाया. थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने ग्रामीणों को अफीम की खेती के दुष्परिणाम व कानूनी प्रावधान की जानकारी दी. ग्रामीणों को समझाया गया कि अफीम की खेती नहीं करें. इससे काफी नुकसान होता है. कानून में इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से अफीम की खेती नहीं करने का संकल्प लिया. ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे लोग अफीम की खेती नहींं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मी मुंडा, सीआइ रमेश कुमार, एसआइ उदय प्रसाद सिंह, रामदेव प्रसाद यादव, विकास कुमार पासवान, एएसआइ महेंद्र बाड़ा, हवलदार संतोष कुमार राय, विद्या प्रसाद, महिला व पुरुष चौकीदार, पुलिस वाहन चालक छुटू करमाली, ग्रामीण व पुलिस जवान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है