Loading election data...

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 38 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न : वोटिंग में गांव फिर शहरों से आगे निकले

राज्य की 38 विधानसभा सीटों पर चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण बुधवार को संपन्न हुआ. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर सभी सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. चुनाव आयोग को रात 11:00 बजे तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक, अंतिम चरण में कुल 68.45 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 12:46 AM
an image

रांची. राज्य की 38 विधानसभा सीटों पर चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण बुधवार को संपन्न हुआ. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर सभी सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. चुनाव आयोग को रात 11:00 बजे तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक, अंतिम चरण में कुल 68.45 प्रतिशत मतदान हुआ. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में इन्हीं 38 सीटों पर कुल 67.92 प्रतिशत वोट डाले गये थे. इस हिसाब से इस बार गत चुनाव की तुलना में 0.53 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. हालांकि, मतदान प्रतिशत में आंशिक वृद्धि संभावित है.

21 सीटों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदातान

राज्य में हुए अंतिम चरण के चुनाव में 38 में से 21 सीटों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चरण में भी ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं ने शहरी मतदाताओं को पीछे छोड़ दिया. सबसे अधिक 80.30 प्रतिशत मतदान नाला विधानसभा क्षेत्र में हुआ. वहीं, बोकारो विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम केवल 50.06 प्रतिशत वोट डाले गये. धनबाद व झरिया में भी क्रमश: 52.31 और 55.25 प्रतिशत ही मतदान हुआ. जबकि, महेशपुर व सारठ जैसे ग्रामीण बहुल विधानसभा क्षेत्रों में क्रमश: 79.82 और 77.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस चरण में नौ सीटों पर 2019 के विधानसभा चुनाव से कम मतदान भी दर्ज किया गया. रात 11:00 बजे तक चुनाव आयोग को मिली रिपोर्ट के मुताबिक बरहेट, पाकुड़, जामताड़ा, जरमुंडी, सारठ, बगोदर, सिंदरी, धनबाद और सिल्ली में गत चुनाव की तुलना में कम मतदान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version