रांची पुलिस का कारनामा, आरोपी के बजाय हमनाम को भेज दिया जेल, निर्दोष युवक 17 माह से काट रहा सजा

पीड़ित की मां मीरा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि नौ सितंबर 2021 को नगड़ी में बिरसा महतो के घर में तीज पूजा हुई. इसी दौरान कार्यक्रम विमल महतो और कल्लू उर्फ सूरज कुमार सोनी के बीच झड़प हुई थी

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2023 5:28 AM

नगड़ी थाना की पुलिस ने विमल महतो हत्याकांड में कल्लू उर्फ सूरज कुमार सोनी के बजाय दूसरे सूरज कुमार सोनी को जेल भेज दिया है. पीड़ित सूरज की मां मीरा देवी (पति-स्व महेश सोनी) ने शुक्रवार को सीआइडी मुख्यालय के पास शिकायत की है. इसके आधार पर सीआइडी जांच शुरू कर दी गयी है.

पीड़ित की मां मीरा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि नौ सितंबर 2021 को नगड़ी में बिरसा महतो के घर में तीज पूजा हुई. इसी दौरान कार्यक्रम विमल महतो और कल्लू उर्फ सूरज कुमार सोनी के बीच झड़प हुई थी. उसके बाद कल्लू और प्रिंस सोनी, विमल महतो को ऑटो में बैठाकर ले गये. दूसरे दिन विमल का शव पिस्का स्टेशन के पास लावारिस अवस्था में मिला.

हत्या की घटना को लेकर 10 सितंबर को विमल महतो के भाई बिरजू महतो की शिकायत पर कल्लू उर्फ सूरज सोनी और प्रिंस सोनी पर केस दर्ज किया गया था. लेकिन, घटना के बाद नगड़ी पुलिस ने कल्लू उर्फ सूरज कुमार सोनी के बजाय महिला के पुत्र सूरज कुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया. उसे थाने में रखकर टॉर्चर करने के बाद 12 सितंबर को जेल भेज दिया गया. तब से लेकर अब तक वह न्यायिक हिरासत में है.

बेटे की संलिप्तता को लेकर किसी ने नहीं दी गवाही :

जेल भेजे गये युवक की मां के अनुसार, वह इसके पूर्व घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत कर चुकी है. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गयी. महिला ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि केस वर्तमान में न्यायालय में लंबित है. उनके बेटे की संलिप्तता के संबंध में अब तक किसी ने गवाही नहीं दी है. इस तरह पुलिस ने उनके निर्दोष बेटे को हत्या के केस में फंसाकर जेल भेज दिया है. वह 17 माह से अधिक समय से जेल में है. वहीं, दूसरी ओर हत्या का मुख्य आरोपी कल्लू उर्फ सूरज सोनी महिला के घर में आकर उसे धमकी देता है और खुलेआम घूम रहा है.

Next Article

Exit mobile version