Athletic: राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स में झारखंड के विमल ने जीता कांस्य
ओड़िशा में आयोजित 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बालक अंडर-14 आयु वर्ग के ट्रायथलन ग्रुप बी में रामगढ़ के विमल ने 2863 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.
रांची. ओड़िशा में आयोजित 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बालक अंडर-14 आयु वर्ग के ट्रायथलन ग्रुप बी में रामगढ़ के विमल ने 2863 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता. इस इवेंट में असम के भार्गव ने स्वर्ण व पश्चिम बंगाल के अभिजीत ने रजत जीता है. वहीं झारखंड के बालक अंडर-18 वर्ष के 5000 मीटर पैदल चाल में प्रशांत कुमार को चौथा, अंडर-16 के 60 मीटर ट्रायथलन में जेएसएसपीएस की ममता मेरी मुर्मू चौथे स्थान पर रहीं. पदक विजेता खिलाड़ियों को झारखंड एथलेटिक्स संघ प्लानिंग कमिटी के चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक सहित अन्य ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है