22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक विनोद कुमार सिंह ने झारखंड के विकास में आ रही बाधा के लिए BJP को बताया जिम्मेदार, कह दी ये बड़ी बात

विनोद कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड के विकास में भाजपा हमेशा रोड़ा बनती रही है. लोगों को गुमराह करके वह सत्ता में आती है. इसलिए राज्य की बदहाली के लिए पूरी तरह भाजपा जिम्मेदार है

भाकपा माले के पोलितब्यूरो सदस्य सह झारखंड के बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने भाजपा पर करारा हमला बोला है. उन्होंने राज्य में विकास आ रही बाधा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास में भाजपा हमेशा रोड़ा बनती रही है. बता दें कि वे आज पलामू के बेतला में भाकपा माले के द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने उक्त बातें कहीं.

विनोद कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड के विकास में भाजपा हमेशा रोड़ा बनती रही है. लोगों को गुमराह करके वह सत्ता में आती है. इसलिए राज्य की बदहाली के लिए पूरी तरह भाजपा जिम्मेदार है. वर्तमान राज्य सरकार के द्वारा जो भी प्रस्ताव लिया गया है उसे या तो राज्यसभा में केंद्र सरकार के द्वारा रोका जा रहा है अथवा राज्यपाल के द्वारा रोक दिया गया. खातियान, जातिगत जनगणना, सरना धर्म कोड आदि इसके प्रमुख उदाहरण हैं.

बगोदर विधायक ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय में सबसे अधिक राज्य को बर्बाद करने का प्रयास किया गया. उनके समय में राज्य में भूख से भी कई लोगों की मौत हुई थी. भाजपा के शासनकाल में ही बनी नियोजन नीति के कारण ही युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. ओबीसी का रिजर्वेशन, एसटी रिजर्वेशन, 60:40 का मामला समेत कई ऐसे मुद्दे हैं, जिसमें भाजपा का रवैया उपेक्षात्मक रहा है.

यदि भाजपा आरक्षण के लिए गंभीर होती तो अब तक यह मामला ही नहीं रहता. खतियान आधारित नीति पर उन्होंने कहा कि देश के तकरीबन सभी राज्यों की अपनी अपनी नीतियां हैं. बिहार में शिक्षकों की बहाली में बिहार का स्थानीय निवासी होना जरूरी है. केंद्र की भाजपा सरकार का यह दावा करना कि वह मुफ्त राशन दे रही है पूरी तरह से खोखला है.

भाजपा के ढुलमुल रवैया के कारण राज्य के 15 लाख ग्रीन कार्ड धारियों को राशन नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तरी छोटानागपुर पलामू में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. इसके स्थाई निदान के लिए भाजपा के द्वारा कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. जिसका खामियाजा यहां के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है.

उन्होंने सवाल उठाया कि जब 50% की बहाली जिस नियोजन नीति से हो चुकी है उस नियोजन नीति से अगले 50 प्रतिशत की बहाली क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा के फांसीवादी नीतियों के खिलाफ भाकपा माले पूरे राज्य में अपने स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर संघर्ष करने का ऐलान किया है और अपने उसी संकल्प के तहत बेतला में राज्य स्तरीय बैठक की है. यहां जो रणनीति बनी है उसके आधार पर आने वाले चुनाव में काम किया जाएगा. इस बैठक में राज्य के अलग-अलग सभी जिलों से प्रतिनिधि शामिल हुए थे. मौके पर लातेहार जिला सचिव बिरजू राम सहित कई लोग मौजूद थे.

संविदा कर्मियों को नियमित करें सरकार

बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने सरकार से संविदा कर्मियों को नियमित करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा है कि ऐसे संविदा कर्मी जिनकी सीधी नियुक्ति हो सकती है उसे सरकार को हर हाल में करना चाहिए. साथ ही संविदा पर काम कर रहे कर्मियों को सरकार स्थायी करें. उन्होंने कहा कि यदि नये सिरे से नौकरी में कोई कानूनी अड़चन अथवा अदालत में मामले नहीं है तो उसे छोड़ उपरोक्त काम को किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें