रांची : अवैध खनन मामले में विनोद सिंह से पूछताछ आज
छापेमारी के दौरान विनोद सिंह के रांची स्थित आवास से 25 लाख रुपये नकद सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये थे.
रांची : अवैध खनन मामले में ग्रिड कंसल्टेंट के आर्किटेक्ट विनोद सिंह से सोमवार को इडी की टीम पूछताछ करेगी. इडी ने समन भेज कर विनोद सिंह को पूछताछ के लिए 15 जनवरी को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में दिन के 11 बजे तक हाजिर होने का निर्देश दिया था. इडी ने अवैध खनन की जांच के दौरान तीन जनवरी को साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और ग्रिड कंसल्टेंट के मालिक विनोद सिंह सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान विनोद सिंह के रांची स्थित आवास से 25 लाख रुपये नकद सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये थे.
पुलिस बस बहाली में एससी को स्थान मिले : मंच
डॉ आंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के युवा प्रदेश अध्यक्ष विवेक बैठा ने कहा है कि जेएसएससी की जिला पुलिस बल की बहाली में हेमंत सरकार ने झारखंड के कई जिलों में एससी के वर्गों को नजरअंदाज किया है. सरकार ने वंचित करने की साजिश रची है. यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. अनुसूचित जाति के वर्गों को स्थान मिले, नहीं तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय आरक्ष संवर्ग के अर्तगत आरक्षी की रिक्तियों में नियुक्ति के लिए झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. इसमें पलामू, रांची, गोड्डा, दुमका, सरायकेला, रामगढ़, साहिबगंज, जामताड़ा और सिमडेगा आदि जिले में अनुसूचित जाति को नजरअंदाज कर दिया गया है. यदि इसमें सुधार नहीं किया गया, तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.