रांची में उपद्रव की जांच का सीएम हेमंत सोरेन ने दिया आदेश, 500 करोड़ का कारोबार प्रभावित

राजधानी के मेन रोड में शुक्रवार को हुई उपद्रव की घटना की जांच का सीएम हेमंत सोरेन ने आदेश दिया है. दो सदस्यीय जांच कमेटी में आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल व एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर शामिल हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2022 6:21 AM

रांची : नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर राजधानी रांची में हुई हिंसा को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने जांच का आदेश दिया है. इसके लिए दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. इसमें आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल व एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर शामिल हैं. जांच कमेटी से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गयी है.

वहीं, गृह विभाग ने सभी जिलों के डीसी-एसपी को संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया है. रविवार की सुबह चार बजे तक लगातार 33 घंटे इंटरनेट सेवा ठप रहने से 500 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है. दूसरी ओर रांची में बाजार व दुकानें बंद रहीं. देर शाम डीजीपी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

आज सुबह चार बजे से इंटरनेट सेवा बहाल

शनिवार की सुबह में रांची में इंटरनेट सेवाओं पर अस्थायी रोक की अवधि रविवार की सुबह छह बजे तक के लिए सरकार ने बढ़ा दी थी, लेकिन देर रात निर्णय लिया गया कि रविवार की सुबह चार बजे से इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जायेंगी. इसे लेकर संबंधित कंपनियों को आदेश जारी कर दिया गया है. इसके पीछे रविवार को होनेवाली रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा को कारण बताया गया है. इंटरनेट सेवाओं पर रोक को लेकर गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने आदेश जारी किया था.

नहीं मिली थी जुलूस की अनुमति : सीओ

दो सदस्यीय जांच कमेटी में आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल व एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर हैं शामिल, सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान कर रही है पुलिस

राज्यपाल ने एडीजी को किया तलब, दिये निर्देश

राज्यपाल रमेश बैस ने रांची के मेन रोड में हुई घटना को लेकर शनिवार को एडीजी संजय लाटकर को राजभवन तलब किया. उन्होंने शुक्रवार की घटना की जानकारी ली. राज्यपाल श्री बैस ने एडीजी को निर्देश दिया कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए राज्य भर में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे. उन्होंने कहा कि कल की घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की अविलंब पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आम जन को कोई परेशानी नहीं हो.

450 करोड़ का व्यवसाय और 55 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह प्रभावित

रांची में बंद के कारण पंडरा व अपर बाजार सहित विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में करीब 450 करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित हुआ. जीएसटी सहित अन्य चीजों के जरिये प्राप्त होनेवाला राजस्व सरकार को नहीं मिला. यह नुकसान 55 करोड़ के करीब है. दूध की आपूर्ति पर भी खासा असर पड़ा. पेट्रोल-डीजल की बिक्री महज 25 फीसदी हुई.

आरआरबी की परीक्षा आज

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 12 से 17 जून तक राजधानी समेत राज्य के विभिन्न जिलों में होगी. इस बाबत रेलवे भर्ती बोर्ड रांची के अध्यक्ष अनूप कुमार हेमरोम ने कहा कि परीक्षा ऑनलाइन होनी है. इंटरनेट सेवा को री-स्टोर करने के लिए उन्होंने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को पत्र लिखा है.

जीएसटीआर-1 दाखिल नहीं हुआ

इंटरनेट सेवा बंद होने से जीएसटीआर-1 दाखिल करना संभव नहीं हो सका. रांची में 50 हजार से अधिक निबंधित व्यापारी रिटर्न दाखिल करते हैं. 11 जून तक ही रिटर्न दाखिल करने की अंितम ितथि है.

एसपी के नेतृत्व में बनायी एसआइटी

रांची रेंज के डीआइजी अनीश कुमार गुप्ता ने सिटी एसपी अंशुमान के नेतृत्व में शनिवार को एसआइटी गठित की है. इसमें 15 पुलिस पदाधिकारी शामिल किये गये हैं.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version