लोकतंत्र के महापर्व में आम से लेकर खास तक सबने दिया योगदान, लाइन में लगकर वीआइपी वोटरों ने किया मतदान

वीआइपी वोटरों में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी समेत कई नेता, मंत्री, सांसद, विधायक व अफसर तक शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 12:19 AM

रांची. लोकतंत्र के महापर्व में आम लोगों के साथ खास लोगों ने भी शिरकत की. मतदान केंद्रों पर वीआइपी वोटरों ने भी आम लोगों के साथ लाइन में खड़े होकर मतदान किया. इन वीआइपी वोटरों में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी समेत कई नेता, मंत्री, सांसद, विधायक व अफसर तक शामिल थे.

लाइन में लग कर राज्यपाल ने किया मतदान

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने एटीआइ स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस केंद्र पर रांची विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी रमेश कुमार पांडेय ने भी मतदान किया. वरीय पुलिस पदाधिकारी अनिल पालटा व सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का ने भी एटीआइ में मतदान किया. वहीं, रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा व उनकी पत्नी नेहरू युवा केंद्र की राज्य निदेशक हनी सिन्हा ने राजकीय मध्य विद्यालय, मधुकम में वोट डाला.

वोट देकर दिल्ली लौट गये राज्यसभा के उपसभापति

कांके विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर कई वीआइपी ने मतदान किया. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश शुक्रवार की रात दिल्ली से वोट देने रांची पहुंचे. वे कांके रोड में जवाहर नगर स्थित बूथ पर अपनी पत्नी आशा सिंह के साथ सुबह साढ़े सात वोट देकर वापस दिल्ली लौट गये. इसी बूथ पर झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री और पूर्व अध्यक्ष विकास कुमार ने भी मतदान किया.

पूर्व सीएस सुखदेव सिंह भी वोट देने रांची पहुंचे

झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह भी दिल्ली से मतदान करने रांची आये थे. सुखदेव सिंह ने मोरहाबादी स्थित रेडक्रॉस बूथ पर सुबह सात बजे मतदान किया. रेडक्राॅस बूथ पर कल्याण आयुक्त अजयनाथ झा ने भी परिवार के साथ वोट दिया. कांके में चिरौंदी बूथ पर रांची के डीआइजी अनूप बिरथरे ने वोट डाला. पलामू के सांसद बीडी राम ने कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज के मतदान केंद्र पर पत्नी के साथ मतदान किया.

रामेश्वर व कल्पना ने भी किया मतदान

मंत्री रामेश्वर उरांव ने बरियातू के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में वोट डाला. वहीं, झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने हरमू रोड स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में मतदान किया. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने राजकीय मध्य विद्यालय कुच्चू, रांची के विधायक सीपी सिंह ने कचहरी चौक स्थित जिला परिषद, सांसद संजय सेठ ने ओटीसी स्थित संत कोलंबस स्कूल, राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने थड़पखना के छोटानागपुर बालिका विद्यालय में वोट डाला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने एचइसी महिला समिति के मतदान केंद्र, राज्यसभा के पूर्व सांसद महेश पोद्दार ने कांके रोड स्थित जवाहर नगर के मतदान केंद्र में वोट डाला.

अफसरों ने भी किया मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त के रविकुमार ने जैप, आइजी अभियान एवी होमकर ने डीबडीह, रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पुंदाग के ज्ञान सिंधु विद्या मंदिर, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बरियातू के मतदान केंद्र में मतदान किया. वहीं, वन विभाग के अपर मुख्य वन संरक्षक संजीव कुमार ने राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय अरगोड़ा में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version