Loading election data...

झारखंड: रांची में 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार

घटना को लेकर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अभिषेक बीच सड़क पर गिरा हुआ है और कुछ युवक लाठी-डंडे व ईंट से उस पर हमला कर रहे हैं. अभिषेक जब अधमरा हो गया, तो युवक वहां से जाने लगे. उसी दौरान अभिषेक का दोस्त संदीप वहां पहुंचा और हमलावरों से बहस करने लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2023 5:47 AM

रांची: राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के निवारणपुर इलाके में तीन-चार दिन पहले आधी रात को पांच युवकों ने स्थानीय युवक अभिषेक कुमार और उसके दोस्त संदीप की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, पुलिस ने घायल अभिषेक के बयान पर मारपीट के मुख्य आरोपी चुटिया थाना क्षेत्र के ही पटेल कंपाउंड निवासी ज्ञानदीप उर्फ किट्टू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

घायलों को स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

घटना को लेकर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अभिषेक बीच सड़क पर गिरा हुआ है और कुछ युवक लाठी-डंडे व ईंट से उस पर हमला कर रहे हैं. अभिषेक जब अधमरा हो गया, तो युवक वहां से जाने लगे. उसी दौरान अभिषेक का दोस्त संदीप वहां पहुंचा और हमलावरों से बहस करने लगा. इस पर आरोपी युवकों में से एक ने उस पर उसके चहरे पर ईंट से जोरदार वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद अन्य आरोपी युवक वहां पहुंचे और लाठी-डंडे से पीट कर उसे भी अधमरा कर दिया. इसी बीच एक कार वहां आकर रुकी, जिसमें से एक महिला समेत कुछ लोग नीचे उतरे. कार रुकते ही आरोपी युवक वहां से भाग निकले. बाद में स्थानीय लोगों ने दोनों घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया.

Also Read: झारखंड: गया-कोडरमा रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, एक घंटे बाद शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन

बर्थडे पार्टी से शुरू हुआ था विवाद

चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक बर्थडे पार्टी में अभिषेक और संदीप का कुछ लोगों से विवाद हो गया था. जिनके यहां पार्टी थी, उन्होंने फोन कर आरोपी ज्ञानदीप को विवाद की जानकारी दी थी. उसके बाद ही ज्ञानदीप और उसके साथी निवारणपुर पहुंचे और अभिषेक और संदीप के साथ मारपीट की. घायल दोनों युवकों के बयान पर ज्ञानदीप समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version