रांची : 14 से रद्द रहेगी विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस, कई ट्रेनों को किया गया कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन का चिचाकी स्टेशन पर आगमन सुबह 10.23 बजे एवं प्रस्थान सुबह 10.25 बजे होगा. वहीं ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का चिचाकी स्टेशन पर आगमन दोपहर 3.10 बजे एवं प्रस्थान दोपहर 3.12 बजे होगा.

By Prabhat Khabar | February 13, 2024 5:05 AM

रांची : रेलवे की ओर से सोननगर यार्ड में रिमॉडलिंग का कार्य किये जाने और सोननगर-अंकोरहा तृतीय लाइन के कमीशनिंग संबंधी कार्य करने के लिए एनआइ कार्य किया जाना है. जिस कारण इस मार्ग से चलनेवाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कई ट्रेनों का आंशिक समापन और मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

रद्द एक्सप्रेस ट्रेन : विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस 14, 18 व 21, बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 15, 19 व 22, रांची-बनारस एक्सप्रेस 15, 16, 17, 19, 20 व 22, बनारस-रांची एक्सप्रेस 16, 17, 18, 20, 21 व 23, रांची-सासाराम एक्सप्रेस 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22 व 23, सासाराम रांची एक्सप्रेस 15, 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23 व 24 फरवरी को रद्द रहेगी.

रद्द पैसेंजर ट्रेनें : बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल 23 तक, बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल 15 से 23 तक, बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 15 से 23 तक और बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 15 से 23 तक रद्द रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

विशाखापत्तनम-बनारस द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 14, 18 एवं 21 फरवरी को परिवर्तित मार्ग बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी. बनारस-विशाखापत्तनम द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 15, 19 एवं 22 फरवरी को परिवर्तित मार्ग गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना होकर चलेगी. पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 21 एवं 22 फरवरी को परिवर्तित मार्ग पुरुलिया, मुरी, बरकाकाना, चोपन, चुनार होकर चलेगी. नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 21 एवं 22 फरवरी को परिवर्तित मार्ग चुनार, चोपन, बरकाकाना, मुरी, पुरुलिया होकर चलेगी. रांची-आनंदविहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 15 एवं 19 फरवरी को परिवर्तित मार्ग मुरी, बरकाकाना, चोपन व चुनार होकर चलेगी. आनंदविहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 17 एवं 21 फरवरी को परिवर्तित मार्ग चुनार, चोपन, बरकाकाना व मुरी होकर चलेगी. रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस 16, 19, 20 एवं 23 फरवरी को परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड, चोपन व चुनार होकर चलेगी. नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस 15, 18, 20 एवं 22 फरवरी को परिवर्तित मार्ग चुनार, चोपन, गढ़वा रोड होकर चलेगी. रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 15 एवं 22 फरवरी को परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड, चोपन, चुनार होकर चलेगी. नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 14 एवं 21 फरवरी को चुनार, चोपन, गढ़वा रोड होकर चलेगी.

ट्रेनों का चिचाकी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव

उर्स को लेकर ट्रेन संख्या 18626/18625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस का चिचाकी स्टेशन में ठहराव दिया गया है. यह ट्रेन 20 से 29 फरवरी तक अस्थायी रूप से चिचाकी स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन का चिचाकी स्टेशन पर आगमन सुबह 10.23 बजे एवं प्रस्थान सुबह 10.25 बजे होगा. वहीं ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का चिचाकी स्टेशन पर आगमन दोपहर 3.10 बजे एवं प्रस्थान दोपहर 3.12 बजे होगा.

Also Read: रांची के 1350 रामभक्तों को लेकर आस्था ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना, बाबूलाल मरांडी ने साझा की यादें

Next Article

Exit mobile version