व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की कंपनी पर 76 लाख का बकाया, बिहार औद्योगिक विकास निगम ने भेजा नोटिस

बीएसआइडीसीएल ने रांची के सामलौंग स्थित अपने कारखाने हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्ट्री की 25 एकड़ जमीन श्री राम इलेक्ट्रो कास्ट को लीज पर दी है. वर्ष 2015 में यह जमीन 33 वर्ष के लिए लीज पर हैंडओवर की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2023 6:55 AM

व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की कंपनी श्री राम इलेक्ट्रो कास्ट प्रालि पर हाइटेंशन की जमीन लीज पर लेने के बाद उसका किराया बाकी हो गया है. कंपनी पर बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम (बीएसआइडीसीएल) का 58 लाख रुपये बकाया है. जीएसटी के साथ यह रकम 76 लाख रुपये होती है. दरअसल बीएसआइडीसीएल ने रांची के सामलौंग स्थित अपने कारखाने हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्ट्री की 25 एकड़ जमीन श्री राम इलेक्ट्रो कास्ट को लीज पर दी है.

वर्ष 2015 में यह जमीन 33 वर्ष के लिए लीज पर हैंडओवर की गयी है. इसका सालाना लीज रेंट शुरुआत में दो करोड़ चार लाख 11 हजार रुपये था. इसमें हर पांच वर्ष पर 10 फीसदी वृद्धि होनी है. एकरारनामा की शर्त के अनुसार, लीज रेंट का भुगतान हर तिमाही के लिए बतौर एडवांस होना है. पर हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्ट्री के प्रभारी महाप्रबंधक इंद्रजीत कुमार के अनुसार, श्री राम इलेक्ट्रो कास्ट ने मार्च से अब तक दो तिमाही का भुगतान नहीं किया है.

इस तरह कंपनी पर 58 लाख रु (जीएसटी सहित 76 लाख रु) लीज रेंट बकाया है. इसे लेकर बीएसआइडीसीएल के प्रबंध निदेशक व उन्होंने भी श्री राम इलेक्ट्रो कास्ट को लिखा है. शर्तों के अनुरूप यदि समय पर लीज रेंट का भुगतान नहीं किया जाता है, तो बीएसआइडीसी लीज रद्द करने की कार्रवाई कर सकता है. बीसीआइडीसीएल के एमडी दिलीप कुमार ने कहा कि कंपनी को नोटिस भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version