12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : व्यापार के लिए चीन जाना चाहते हैं विष्णु अग्रवाल, कोर्ट से मांगी इजाजत

विष्णु अग्रवाल के अलावा रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल सहित अन्य आरोपी है.

रांची. जमीन घोटाले में आरोपी व्यवसायी विष्णु अग्रवाल व्यापार के लिए चीन जाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने रांची स्थित पीएमएलए के विशेष कोर्ट के न्यायाधीश राजीव रंजन की कोर्ट से इजाजत मांगी थी. इसको लेकर उन्होंने कोर्ट में अनुमति याचिका दाखिल की थी. अनुमति याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई. इडी ने जवाब देने के लिए कोर्ट से समय की मांग की. इस पर अदालत ने इडी को समय दिया. उधर, सुनवाई के दौरान श्री अग्रवाल के अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा ने कोर्ट को बताया कि व्यापार को लेकर विष्णु अग्रवाल चीन जाना चाहते हैं. इसलिए उनका पासपोर्ट समेत अन्य फॉर्मेलिटी को पूरा किया जाये. इस पर इडी के विशेष लोक अभियोजक रमित सत्येंद्र ने विष्णु अग्रवाल के वकील के दलील का विरोध किया. उन्होंने कोर्ट को बताया कि विष्णु अग्रवाल जिस मामले में आरोपी हैं उसमें आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित होना है. ऐसे में विष्णु अग्रवाल के विदेश जाने की स्थिति में न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित होगी. उल्लेखनीय है कि मामले में श्री अग्रवाल के अलावा रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल सहित अन्य आरोपी है.


रांची विवि मास कम्यूनिकेशन विभाग में संगोष्ठी

रांची विवि अंतर्गत स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन एक दिवसीय ऑनलाइन संगोष्ठी हुई. इसमें पत्रकार एवं प्रसार भारती के सलाहकार उमेश चतुर्वेदी ने कहा कि आज के दौर में मीडिया में काम करने वाले कर्मचारियों को या आने वाले कर्मचारियों को किसी भी चीज में विशेष ध्यान देकर उसमें महारत हासिल करना चाहिए. इसके बाद ही उन्हें किसी भी संस्थान में नौकरी मिलने में आसानी होगी. निदेशक डॉ बीपी सिन्हा ने कहा कि मीडिया अपने आप में एक संस्था का काम करती है. मीडिया की पढ़ाई करने वाले छात्र न सिर्फ नौकरी के लिए बल्कि अपने दैनिक जीवन में इसे शामिल कर अपने जीवन को आसान बना सकते हैं. प्रो मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर प्रो संकर्षण परिपूर्ण, प्रो संतोष उरांव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें