ranchi news : विश्व हिंदू परिषद झारखंड की बैठक में आगामी योजनाओं पर विमर्श
ranchi news : विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत टोली की बैठक शुक्रवार को प्रांत कार्यालय किशोरगंज में चंद्रकांत रायपत की अध्यक्षता में हुई.
रांची. विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत टोली की बैठक शुक्रवार को प्रांत कार्यालय किशोरगंज में चंद्रकांत रायपत की अध्यक्षता में हुई. इसमें राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ, धर्म रक्षा निधि समर्पण, रामायण ज्ञान परीक्षा, सेवा कार्य, संस्कार केंद्र, संस्कारशाला सहित परिषद द्वारा चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा हुई. आगामी योजनाओं पर चर्चा की गयी. झारखंड-बिहार क्षेत्र के संगठन मंत्री आनंद पांडे ने सभी स्तर के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर जोर दिया. क्षेत्र सहमंत्री डॉ बिरेंद्र साहू ने विभाग स्तर के कार्यकर्ताओं से निरंतर भ्रमण करने का आग्रह किया. प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने बताया कि विहिप केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक छह से 10 फरवरी तक प्रयागराज में होगी. प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने बताया कि एक से तीन फरवरी तक सभी जिलों में जिला बैठक और सात से नौ फरवरी तक प्रखंड बैठक होगी.
ये हुए शामिल
बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, मिथिलेश्वर मिश्र, देवी सिंह, मनोज पोद्दार, अशोक अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, मनोज पांडे, किशुन झा, अनूप यादव, अरुण सिंह, महेंद्र प्रसाद, केशवचंद्र साय, राजेश दुबे, दीपक ठाकुर, दीपक मंडल, रामप्रताप सिंह, विजय यादव, जगदीश मंडल, कौलेश्वर टुडू, मिथिलेश महतो, देवीलाल मुर्मू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है