Loading election data...

झारखंड: विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय सहमंत्री सचिंद्र सिन्हा बोले, संगठन के लिए लें ये संकल्प

विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय सहमंत्री व प्रचार-प्रसार विभाग के केंद्रीय सहप्रमुख सचिन्द्र सिन्हा ने कहा कि हम कोई भी शुभकार्य पूजा आदि प्रारंभ करने पर संकल्प लेते हैं. उसी प्रकार संगठन कार्य के लिए भी हमें संकल्प लेने की आवश्यकता है.

By Guru Swarup Mishra | September 4, 2023 6:47 AM

रांची: विश्व हिन्दू परिषद रांची विभाग की बैठक झारखंड की राजधानी रांची स्थित लक्ष्मीनारायण धर्मशाला में संपन्न हुई. बैठक का शुभारंभ मंचासीन अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया. इसके बाद तीन बार प्रणवोच्चार, एकात्माता मंत्र व तेरह बार विजय महामंत्र से किया गया. मंचासीन अधिकारियों का परिचय रांची विभाग के सहमंत्री विकास सिंह ने कराया. बैठक के प्रथम सत्र में सभी जिला मंत्रियों द्वारा अपने-अपने जिले का वृत्त निवेदन किया गया. विभाग बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय सहमंत्री व प्रचार-प्रसार विभाग के केंद्रीय सहप्रमुख सचिंद्र सिन्हा ने कहा कि हम जितना सोचते हैं, समाज हमसे आगे सोचता है. एक समय था जब जब हॉल बड़ी और संख्या छोटी होती थी पर अब स्थिति विपरीत है. देशभर में हिंदुओं का जबर्दस्त जागरण हुआ है, बस हमें उन्हें समेटने की आवश्यकता है.

विश्व हिन्दू परिषद के सपने होनेवाले हैं साकार

विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय सहमंत्री व प्रचार-प्रसार विभाग के केंद्रीय सहप्रमुख सचिन्द्र सिन्हा ने कहा कि हम कोई भी शुभकार्य पूजा आदि प्रारंभ करने पर संकल्प लेते हैं. उसी प्रकार संगठन कार्य के लिए भी हमें संकल्प लेने की आवश्यकता है. आजादी के सत्रहवें वर्ष में विहिप की स्थापना विपरीत परिस्थिति में हुई थी. उस समय विहिप ने जो संकल्प लिया था उसकी अब सिद्धि प्राप्त होने लगी है. हमने जो सपने देखे थे अब साकार होने लगे हैं. बैठक में आए एक-एक कार्यकर्त्ता केवल भीड़ मात्र के लिए नहीं हैं, बल्कि हम सब दायित्ववान कार्यकर्त्ता हैं. हम सब नियमित बैठक में आते हैं तथा हमारा नित्य संगठन कार्य के लिए प्रशिक्षण होता है. हिन्दू समाज अपनी शक्ति को भूल जाता है. हम भूल जाते हैं कि राम, कृष्ण, राणा, शिवा, गुरुगोविंद सिंह, सिदो, कान्हो, भगवान बिरसा मुंडा के हम वंशज हैं तथा ये महावीर हमारे पूर्वज हैं.

Also Read: गिरिडीह सांसद के बेरमो आवास पर जांच करने पहुंची पुलिस, चंद्रप्रकाश चौधरी बोले-निष्पक्ष हो डुमरी उपचुनाव

रोड मैप बनाकर गांव-गांव तक विहिप को ले जाने की करें तैयारी

हिन्दू समाज को उनके पूर्वजों का गौरवशाली इतिहास बतलाकर उनके पुरुषार्थ को जगाने का कार्य विश्व हिन्दू परिषद कर रहा है. जाति, प्रान्त, भाषा से ऊपर उठकर हम केवल हिन्दू हैं, यही भाव जगाने का कार्य अपना है. विश्वभर में हम आज संगठित हो रहे हैं और भारत एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, परन्तु राष्ट्रविरोधी शक्तियां यहां के अनुसूचित जाति, जनजाति, दलित एवं अत्यंत पिछड़े समाज के लोगों के बीच एक विमर्श (नैरेटिव) स्थापित कराने का षड्यंत्र कर रहे हैं कि हम हिन्दू नहीं हैं. इसे हमें समाप्त करने की आवश्यकता है और इसके लिए हमें बड़ी संख्या में समयदानी कार्यकर्त्ताओं की फौज खड़ी करनी होगी. रोड मैप बनाकर गांव-गांव तक विहिप को ले जाने की तैयारी करनी पड़ेगी. तब हम गाय, गंगा, गीता, गायत्री, हमारे मठ, मंदिरों की श्रद्धा बचेगी तथा धर्मांतरण, जिहाद आदि से हमारी रक्षा हो पाएगी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव पर बोले बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, बूथों पर आधी आबादी व दिव्यांगों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं

बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा एवं समिति की घोषणा

प्रान्त सहमंत्री रंगनाथ महतो द्वारा रांची विभाग की निम्नलिखित घोषणाओं का प्रस्ताव बैठक में उपस्थित सभी लोगों के समक्ष लाया गया, जिसे उपस्थित सभी लोगों द्वारा दोनों हाथ उठाकर ओंकार ध्वनि से इसे पारित कर दी गयी, जो इस प्रकार है-

शौर्य यात्रा मुख्य संरक्षक – गंगा प्रसाद यादव

शौर्य यात्रा संरक्षक – कैलाश केसरी

शौर्य यात्रा संरक्षक – रामेश्वर दयाल सिंह

शौर्य यात्रा संरक्षक – विनोद जयसवाल

शौर्य यात्रा संरक्षक – आलोक चौधरी

शौर्य यात्रा विभाग संयोजक – कृष्ण कुमार झा

शौर्य यात्रा विभाग सहसंयोजक – चंद्रदीप दुबे

शौर्य यात्रा विभाग सहसंयोजक – रोबिन कुमार

शौर्य यात्रा विभाग सहसंयोजक – छोटू वर्मा

शौर्य यात्रा विभाग प्रमुख – विशाल कुमार

शौर्य यात्रा विभाग सहप्रमुख – अंकित सिंह

शौर्य यात्रा विभाग सहप्रमुख – भगीरथ पोद्दार

शौर्य यात्रा विभाग सहप्रमुख – रोहित साहू

शौर्य यात्रा विभाग सहप्रमुख – विनोद विश्वकर्मा

नवीन घोषणा (बजरंग दल व विहिप समिति की)

बजरंग दल विभाग संयोजक – प्रिंस अजमानी

महानगर संयोजक – अंकित सिंह

खूंटी जिला मंत्री – विशाल चंद्रा

खूंटी जिला सहमंत्री -राजीव झा

इसके साथ ही अनेक प्रखंडों व नगरों की घोषणा की गयी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल के छठे उपचुनाव में दोहराएगी इतिहास? ये है ट्रैक रिकॉर्ड

धूमधाम से मनेगा विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस

बैठक को प्रान्त संगठन मंत्री देवी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें आगामी कार्यक्रम विहिप के स्थापना दिवस पर झारखंड के सभी 32 हजार गांवों के पांच हजार पंचायतों तक हमें विश्व हिन्दू परिषद परिषद के कार्य को बतलाते हुए स्थापना दिवस बैनर लगाकर धूमधाम से मनाना है तथा बजरंग दल के शौर्य जागरण यात्रा में रांची जगन्नाथपुर मैदान आने का निमंत्रण देना है।

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय सहमंत्री सचिंद्र सिन्हा, प्रान्त उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, प्रान्त संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रान्त सहमंत्री रंगनाथ महतो, प्रान्त मातृशक्ति प्रमुख दीपा रानी कुंज, प्रान्त सामाजिक समरता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र, प्रान्त धर्माचार्य संपर्क प्रमुख युगलकिशोर प्रसाद, प्रान्त सहसेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल, विभाग मंत्री कृष्ण कुमार झा, विभाग सहमंत्री विकास सिंह, विभाग सेवा प्रमुख रविशंकर राय, सह सेवा प्रमुख राजेन्द्र सिंह मुंडा, विभाग प्रचार-प्रसार प्रमुख अमर प्रसाद, कैलाश केसरी, दीपक साहू, विश्वरंजन जी, नागेंद्र शुक्ला, विनोद जयसवाल, उमेश मांझी, प्रवीण जयसवाल, प्रकाश अधिकारी, रामेश्वर दयाल सिंह, रोबिन कुमार, छोटू वर्मा, भगीरथ पोद्दार, रौशन चौधरी, सुशील पांडेय, अजीत सिंह, विनोद विश्वकर्मा, रंजू देवी, बबिता वर्मा, रामवृक्ष महतो, गुलाब सिंह, प्रकाश यादव, विजयनाथ महतो, हरिप्रसाद महतो आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version