Ranchi News : उच्च कीमत वाले कृषि उत्पाद पर भरोसा करेगा कृषि विभाग : शिल्पी
Ranchi News: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बेंगलुरु में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान शुक्रवार की सुबह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर रिसर्च (आइआइएचआर) सेंटर का दौरा किया.
रांची. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बेंगलुरु में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान शुक्रवार की सुबह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर रिसर्च (आइआइएचआर) सेंटर का दौरा किया. वहां उद्यान के क्षेत्र में हो रही गतिविधियों की जानकारी ली. झारखंड में उद्यान की संभावना पर बात की. संस्थान कैसे झारखंड को सहयोग कर सकता है, इस पर भी बात की.
हाई एग्रीकल्चर वैल्यू प्रोडक्ट पर फोकस
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंड में कृषि विभाग हाई एग्रीकल्चर वैल्यू प्रोडक्ट पर फोकस करेगा. इसका उद्देश्य उन्नत कृषि के साथ किसानों की आय को बढ़ाना है. इसके लिए कृषि विभाग कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान के शोध का अनुसरण करेगा. किसानों को बाजार से जोड़ना और उनको उत्पाद का बेहतर मूल्य उपलब्ध कराना आज सबसे ज्यादा जरूरी है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है