Loading election data...

वीआइटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, 2020 रद्द

कोविड-19 महामारी के कारण वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने वीआटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा वेल्लोर, चेन्नई, अमरावती (आंध्र प्रदेश) और भोपाल (मध्य प्रदेश) में होने वाली विभिन्न इंजीनियरिंग प्रोग्राम प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2020 4:36 AM

रांची : कोविड-19 महामारी के कारण वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने वीआटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा वेल्लोर, चेन्नई, अमरावती (आंध्र प्रदेश) और भोपाल (मध्य प्रदेश) में होने वाली विभिन्न इंजीनियरिंग प्रोग्राम प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी है. संस्थान में प्रवेश अब प्लस-टू/ प्री-यूनिवर्सिटी में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित/ जीव विज्ञान में अंकाें के आधार पर हाेगा.

जेईई (मेन) में स्कोर करने वालों को वेटेज दिया जायेगा. वीआइटी वेबसाइट www.vit.ac.in पर अंक और जेईई (मुख्य) स्कोर अंकित करने के लिए फॉर्म पहले ही प्रदान किये जा चुके हैं. आवेदक से वीआइटीइइइ एप्लिकेशन को जल्द से जल्द अपडेट करने की सलाह दी गयी है.

यदि बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किये जाते हैं, तो छात्र परिणाम उपलब्ध होते ही अंक अपलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 1800-102-0536 पर कॉल करके या ईमेल अाइडी ugadmission@vit.ac.in या व्हाट्सएप 9566656755 पर प्राप्त की जा सकती है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version