वीआइटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 30 तक चलेगी

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की प्रवेश परीक्षा 19 से 30 अप्रैल तक भारत के 125 शहरों में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 4:23 PM

रांची. वीआइटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस-वीआइटी-वेल्लोर, वीआइटी-चेन्नई, वीआइटी-एपी (अमरावती) और वीआइटी-भोपाल में बीटेक में प्रवेश के लिए वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआइटी) द्वारा आयोजित वीआइटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (वीआइटीइइइ) 19 से 30 अप्रैल तक भारत के 125 शहरों और विदेश के छह शहरों दुबई, मस्कट, कतर, कुवैत, सिंगापुर और कुआलालंपुर में प्रॉक्टर्ड कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में होगी. परिणाम अस्थायी रूप से तीन मई, 2024 को www.vit.ac.in पर उपलब्ध होंगे और उसी दिन ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. बीटेक में प्रवेश के लिए एक लाख रैंक के भीतर के आवेदक काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे.

Next Article

Exit mobile version