Loading election data...

Marriage Date: 19 नवंबर से शुरू हो रहा है शादी का लग्न, जानें नवंबर व दिसंबर में कौन कौन सा दिन है शुभ मुहूर्त

Marriage Date: 19 नवबंर से विवाह के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है. जो कि 13 दिसंबर तक चलेगा. इसके बाद साल जनवरी में 20 तारीख के बाद फिर से शुरू हो जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2021 2:12 PM

रांची : प्रबोधिनी एकादशी (15 नवंबर) पर भगवान शालिग्राम और तुलसीजी का विवाह होगा. इसके साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो जायेंगे. जबकि, 19 नवंबर से वैवाहिक लग्न शुरू हो रहे हैं. इस दिन से विवाह वाले घरों में शुभ लगन के गीत गूंजने लगेंगे. पंडित कौशल कुमार मिश्र ने बताया कि 16 दिसंबर से खरमास लग रहा है. इस दिन सूर्य दोपहर 2:10 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे. 14 जनवरी 2022 की रात 8:34 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे.

15 जनवरी को इसका पुण्य काल है, जिस कारण से इस दिन से पुन: लग्न शुरू हो रहे हैं. 19 फरवरी के बाद से पुन: लग्न बंद हो जा रहा है. 22 फरवरी को गुरु पश्चिम दिशा में अस्त हो जा रहे हैं. इस कारण लग्न का दिन नहीं बन रहा है. 23 मार्च को गुरु का उदय पूर्व दिशा में हो रहा है, लेकिन खरमास रहने के कारण 14 अप्रैल के बाद से लग्न शुरू होगा. 15 से लग्न शुरू हो रहा है.

27 के बाद मासांत दोष लग जाने के कारण विवाह नहीं होगा. 10 जुलाई को हरिशयनी एकादशी शुरू हो रहा है. 29 सितंबर से शुक्र अस्त हो जा रहे हैं जिस कारण से लग्न शुरू नहीं हो रहा है. शुक्र का उदय 20 नवंबर को हो रहा है. जिसके बाद से पुन: लग्न शुरू हो जायेंगे.

प्रबोधिनी एकादशी 15 को, चार मास बाद निद्रा से उठेंगे भगवान विष्णु

रांची प्रबोधिनी एकादशी 15 नवंबर को है. चार माह बाद इस दिन भगवान विष्णु नींद जागेंगे. इसके बाद से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जायेंगे. भगवान के जागने की खुशी में घरों को अल्पना आदि से सजाया जायेगा और ईख का घर बनाकर भगवान की पूजा की जायेगी. इस दिन शालिग्राम देव के साथ तुलसीजी का विवाह होगा. इस दिन तुलसी चौरा की विशेष सजावट की जायेगी.

दीपों से उसे सजाया जायेगा और रात में विवाह विधान संपन्न होगा. प्रबोधिनी एकादशी के दिन उत्तराभाद्र नक्षत्र रात 8.37 बजे तक है. जो काफी शुभ माना जा रहा है. रविवार को सुबह नौ बजे के बाद से एकादशी लग जायेगी. एकादशी के अवसर पर मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जायेगा. श्री श्याम मंदिर, लक्ष्मी वेंकटरेश्वर, जगन्नाथ सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजा अनुष्ठान आयोजित किये जायेंगे.

मास व शुभ लगन

नवंबर : 19, 20, 21, 26, 28, 29 .

दिसंबर : 01, 02, 05, 07, 12, 13.

वर्ष 2022

जनवरी : 20, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30, 31.

फरवरी : 05, 06, 09, 10, 16, 17, 18, 19.

अप्रैल : 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27.

मई : 02, 03, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 31.

जून : 01, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 21, 22, 23.

जुलाई : 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 09.

नवंबर : 24, 25, 26, 27, 28.

दिसंबर : 02, 03, 04, 07, 08, 09, 13, 15, 16 से खरमास शुरू.

(नोट : अच्छे लग्न के लिए ज्योतिषी अथवा पुरोहित से संपर्क कर लें).

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version