Shadi Lagan In 2022 रांची : इस महीने 19 फरवरी तक ही शहनाई बजेगी. इसके बाद लगन समाप्त हो जायेगा. वाराणसी पंचांग के अनुसार 22 फरवरी को गुरु पश्चिम दिशा में अस्त हो रहे हैं. इस कारण लगन का दिन नहीं बन रहा है.
23 मार्च को गुरु का उदय पूर्व दिशा में हो रहा है, लेकिन खरमास रहने के कारण 14 अप्रैल के बाद से लगन शुरू होगा. 14 को खरमास का समापन होगा. मालूम हो कि छह फरवरी को प्रकाशित अंक में भूलवश 22 फरवरी को सर्वार्थसिद्धि योग बताया गया था, जो पंचांग के अनुरूप सही नहीं है.
Also Read: Vivah Muhurat 2022: इस साल शादी के 70 से ज्यादा शुभ मुहूर्त, यहां देखें जनवरी से दिसंबर तक की पूरी लिस्ट
फरवरी : पांच, छह, नौ, 10, 16, 17, 18, 19.
अप्रैल : 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27.
मई : दो, तीन, नौ, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 31.
जून : एक, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 21, 22, 23.
जुलाई : दो, तीन, चार, पांच, छह, सात, आठ, नौ.
नवंबर : 24, 25, 26, 27, 28.
दिसंबर : दो, तीन, चार, सात, आठ, नौ, 13, 15. 16 से खरमास शुरू
Posted By : Sameer Oraon