रांची (विशेष संवाददाता). राज्य सरकार ने रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विश्वविद्यालय के अधीन मोरहाबादी स्थित विस्तारित केंद्र रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षणिक अनुसंधान संस्थान को अब प्रति वर्ष 352.80 लाख रुपये अनुदान देने का निर्णय लिया है. पूर्व में संस्थान को प्रति वर्ष 294 लाख (दो करोड़ 94 लाख रुपये) दिये जा रहे थे. इसके साथ ही राज्य सरकार ने नौ कोर्स संचालित करने की स्वीकृति भी दी है. इसके तहत पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी इन एग्रीकल्चर, रूरल एंड ट्राइबल डेवलपमेंट (लेबल यूजी व पीजी पांच वर्षीय), एमएससी इन एग्रीकल्चर, रूरल एंड ट्राइबल डेवलपमेंट (लेबल पीजी दो वर्षीय), एमए/एमएससी इन रूरल डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट (लेबल पीजी दो वर्षीय), बीएससी (अॉनर्स) इन एग्रीकल्चर (लेबल यूजी चार वर्षीय), बी-वोक इन सस्टेनबल एग्रीकल्चर (लेबल यूजी तीन वर्षीय), डिप्लोमा इन ऑर्गेनिक फार्मिंग (लेबल यूजी एक वर्षीय), एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट प्रैक्टिसेस (लेबल पीजी डिप्लोमा एक वर्षीय) तथा पीएचडी इन एग्रीकल्चर, रूरल एंड ट्राइबल डेवलपमेंट (लेबल पीएचडी) कोर्स शामिल हैं. इस संस्थान में 50 प्रतिशत नामांकन झारखंड प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा किया जा रहा है. साथ ही विवि के अंतर्गत शिक्षकेतर कर्मियों के नियोजन में झारखंड के निवासियों को प्राथमिकता दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है