Cricket: विवेकानंद विद्या मंदिर, डीपीएस व गुरुनानक स्कूल जीते

आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को तीन मैच अलग-अलग मैदान में खेले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:00 PM
an image

रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को तीन मैच अलग-अलग मैदान में खेले गये. सुकुरहुट्टू मैदान में खेले गये मैच में विवेकानंद विद्या मंदिर ने जेवीए को पांच विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेवीएम ने 30.5 ओवर में 10 विकेट पर 125 रन बनाये. इसमें रणवीर सिंह ने 34 रनों की पारी खेली. वहीं मोहम्मद रेयान ने तीन विकेट लिये. जवाब में विवेकानंद विद्या मंदिर की टीम ने 20.5 ओवर में पांच विकेट पर 126 रन बनाकर मैच जीता. इसमें प्रियांशु ने 36 व आयुष लोहार ने 30 रन बनाये. प्रियांशु ने तीन विकेट लिये. ग्राउंड शाखा मैदान में खेले गये मैच में डीपीएस ने ओडीएम सफायर को 78 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए डीपीएस ने 31.1 ओवर में 10 विकेट पर 203 रन बनाये. इसमें नव्यम ने 51, सारांश व आरव ने 27-27 रन बनाये. श्रेयश व नैतिक ने चार-चार विकेट लिये. जवाब में ओडीएम सफायर की टीम 27.3 ओवर में 125 रनों पर ऑल आउट हो गयी. इसमें सूरज ने 29 व अर्पित ने 30 रन बनाये. सात्विक, कृषभ व सारांश ने दो-दो विकेट लिये. नेहरू स्टेडियम आयोजित मैच में गुरुनानक स्कूल ने बागवार अकादमी की टीम को 52 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुनानक स्कूल ने 26.1 ओवर में 10 विकेट पर 170 रन बनाये. इसमें मनवीर ने 63 व काशिफ ने 35 रनों की पारी खेली. गौरव, शिवा व शिवम ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में बागवार अकादमी ने 19.3 ओवर में 118 पर ऑलआउट हो गयी. इसमें गौरव ने 29 रन बनाये.

संक्षिप्त

स्कोर

: जेवीएम: 125 रन (रणवीर 34, रेयान तीन विकेट). विवेकानंद विद्या मंदिर: 5/126 (प्रियांशु 36, आयुष 30, प्रियांश तीन विकेट). डीपीएस: 203 रन (नव्यम 51, सारांश 27, आरव 27, श्रेयश व नैतिक चार-चार विकेट). ओडीएम सफायर: 125 रन (सूरज 29, अर्पित 30, सात्विक, कृषभ व सारांश दो-दो विकेट). गुरुनानक स्कूल: 170 रन (मनवीर 63, काशिफ 35, गौरव चार, शिवा व शिवम दो-दो विकेट). बागवार अकादमी: 118 रन (गौरव 29, अमन पांच विकेट).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version