Ranchi News : आलस्य त्याग कर उन्नत समाज का निर्माण करें युवा : न्यायमूर्ति राजेश कुमार

Ranchi News : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती सह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 9:14 PM

रांची. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती सह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. उदघाटन झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश कुमार और बीआइटी मेसरा के कुलपति प्रो डॉ इंद्रनील मन्ना ने किया. शिशु विकास मंदिर समिति के मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने कहा कि स्कूल में बच्चों को संस्कार के साथ शिक्षित किया जाता है. मेधावी और गरीब बच्चाें का नि:शुल्क शिक्षण दिया जाता है. वहीं वार्षिकोत्सव का आरंभ गणेश वंदना सह दुर्गा स्तुति से हुआ.

विद्यार्थियों ने पेश किये मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण, देवी स्तुति, राम-भरत मिलाप, भगवान राम जन्मोत्सव और महाभारत की सुंदर प्रस्तुति की गयी. छात्रों ने गरबा, आसामी नृत्य, बाल श्रम, अंग्रेजी नाटक भोली का मंचन और नागपुरी नृत्य पेश किया. न्यायमूर्ति राजेश कुमार ने कहा कि युवाओं में ऊर्जा उच्चतम स्तर पर होती है. मां दुर्गा ऊर्जा और गणेश विवेक के प्रतीक हैं. युवाओं को विवेकानंद के पदचिह्नों पर चलते हुए आलस्य का त्याग कर उन्नत समाज का निर्माण करना चाहिए. प्रो डॉ इंद्रनील मन्ना ने कहा कि युवा भारत की ऊर्जा का उपयोग कर हम 2047 तक विकसित भारत का दर्जा पा सकते हैं. स्वामी विवेकानंद ने विश्व को वेदांत और राज योग से परिचय कराया. शिक्षा को खोज आधारित होेने पर जोर दिया. प्राचार्य ललन कुमार ने स्कूल की उपलब्धियां बतायीं. इस अवसर पर शक्तिनाथ लाल दास, पवन मंत्री, बीके जयसवाल, डॉ धनेश्वर महतो, एस वेंकटरमण, डॉ उमाशंकर शर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version