अब वोकेशनल कोर्स के शिक्षक 65 व कर्मचारी 60 वर्ष में होंगे सेवानिवृत्त
रांची विवि अंतर्गत कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में चल रहे स्नातक व स्नातकोत्तर वोकेशनल कोर्स में कार्यरत शिक्षक 65 वर्ष और कर्मचारी 60 वर्ष में सेवानिवृत्त होंगे.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि अंतर्गत कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में चल रहे स्नातक व स्नातकोत्तर वोकेशनल कोर्स में कार्यरत शिक्षक 65 वर्ष और कर्मचारी 60 वर्ष में सेवानिवृत्त होंगे. विवि ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला लिया है. उक्त निर्णय मंगलवार को काउंसिल फॉर वोकेशनल स्टडीज (सीवीएस) की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि वोकेशनल कोर्स में कार्यरत शिक्षिकाओं व महिला कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 180 दिन (छह माह) का मातृत्व अवकाश दिया जायेगा. बैठक में विभिन्न विषयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों के मानदेय में संतोषजनक वृद्धि करने की सैद्धांतिक सहमति बनी. इसके लिए सभी कोर्स में आय-व्यय का आकलन करने के बाद चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा. बैठक में विवि में संचालित पीएफए विभाग के शिक्षक विवेक दास का अनुबंध रिन्युअल करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. श्री दास वर्तमान में परफॉर्मिंग आर्ट से संबंधित प्रशिक्षण लेने चीन गये हैं. कुलपति ने वोकेशनल कोर्स में गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही. बैठक में रजिस्ट्रार विनोद नारायण, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहु, वोकेशनल कोर्स निदेशक सह प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डिप्टी रजिस्ट्रार-01 डॉ प्रीतम कुमार, सीवीएस उप निदेशक डॉ स्मृति सिंह, सीवीएस केवी देवघरिया आदि उपस्थित थे.