झारखंड में नि:शक्तों व विद्यार्थियों को मिलेगी वोकेशनल ट्रेनिंग, मिलेगी 2500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति

नि:शक्त व्यक्तियों और विद्यार्थियों को कौशल युक्त बनाने के लिए अब वोकेशनल ट्रेनिंग दी जायेगी. इस नयी योजना के तहत 12 माह की ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह 2500 रुपये छात्रवृत्ति भी मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2022 9:18 AM

रांची : झारखंड के नि:शक्त व्यक्तियों और विद्यार्थियों को कौशल युक्त बनाने के लिए अब वोकेशनल ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके तहत 2500 रुपये की छात्रवृति दी जाएगी. इसकी ट्रनिंग 1 साल की होगी. केंद्रीय श्रम विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ अकीब जावेद ने एआइसीटीइ और यूजीसी के माध्यम से सभी संस्थानों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है.

डॉ जावेद के अनुसार, केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने व्यावसायिक पुनर्वास प्रदान करने के लिए योजना लागू करने का विचार किया है. 24 राष्ट्रीय करियर सेवा केंद्र के नेटवर्क के माध्यम से नि:शक्त व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को मदद दी जायेगी. इसके लिए संबंधित व्यक्ति/विद्यार्थी को केंद्र के पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

डॉ जावेद ने कहा है कि मंत्रालय छात्रवृत्ति राशि बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है. एआइसीटीइ द्वारा कहा गया है कि नयी शिक्षा नीति के तहत वोकेशनल कोर्स को बढ़ावा दिया जा रहा है. विवि और संस्थानों में रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा भी देना है. उन्होंने कहा है कि नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की भी नयी योजना के तहत नि:शक्त व्यक्तियों को प्रशिक्षण मुहैया कराया जायेगा.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version