Vollyball : राज्य वॉलीबॉल टीम के गठन के लिए ट्रायल 30 को
राज्य वॉलीबॉल टीम के गठन के लिए ट्रायल 30 को
रांची. 7-13 जनवरी तक जयपुर (राजस्थान) में होनेवाली सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली झारखंड टीम का ट्रायल 30 दिसंबर को होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगा. इस आशय का पत्र खेल विभाग की ओर से 27 दिसंबर को जारी किया गया. झारखंड वॉलीबॉल संघ (जेवीए) ने सभी जिला संघ व यूनिट से अधिक से अधिक वॉलीबॉल खिलाड़ियों को ट्रायल में भेजने की अपील की है. इच्छुक खिलाड़ी अपने सभी दस्तावेज के साथ ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं. खिलाड़ियों को स्थानीय प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है. वैसे खिलाड़ी, जो झारखंड के स्थानीय निवासी नहीं हैं, लेकिन झारखंड में नौकरी करते हैं, उनको अपने नियोक्ता का प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है. सुबह 11 बजे से महिलाओं का, जबकि दोपहर दो बजे से पुरुषों का ट्रायल होगा. खिलाड़ी https://sports.jharkhand.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा ट्रायल स्थल पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है