रांची. झारखंड वॉलीबॉल संघ (जेवीए) ने राज्य के खेल निदेशक को पत्र लिख कर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए कराये जानेवाले ट्रायल को रोकने का आग्रह किया है. संघ के सचिव शेखर बोस ने निदेशक को पत्र लिखा है कि भारतीय वॉलीबॉल महासंघ (वीएफआइ) की एडहॉक कमेटी ने सभी राज्यों को पत्र लिख कर जयपुर में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम गठित करने को कहा था, लेकिन निदेशक कार्यालय ने वीएफआइ और झारखंड ओलिंपिक संघ (जेओए) से मान्यता प्राप्त संस्था जेवीए को दरकिनार कर ऐसे संस्थान को ट्रायल का निर्देश दिया गया है, जिसने पूर्व में भी झारखंड वॉलीबॉल संघ (जेवीए) में विवाद पैदा करने का प्रयास किया था. यह सरासर गलत कदम है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल स्ट्रक्चर है तथा सभी तकनीकी पदाधिकारी भी झारखंड वॉलीबॉल संघ (जेवीए) के हैं. ऐसे में विभाग की ओर से मोंगिया स्टील में ट्रायल हेतु पत्र निर्गत किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि आपसे अनुरोध है कि इस ट्रायल को शीघ्र स्थगित करते हुए मान्यता प्राप्त जेवीए को ट्रायल करने का निर्देश दे अथवा एडहॉक कमेटी के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा ट्रायल कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है