23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेढ़ेटुंगरी के बूथ संख्या 130 पर वोट बहिष्कार

ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार, अधिकारियों के समझाने पर माने

जितेन्द्र कुमार, अनगड़ा :

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित खिजरी विधानसभा के एक बूथ पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. राजधानी रांची के अनगड़ा में सिरका मेढ़ेटुंगरी के बूथ संख्या 130 पर सुबह सात से आठ बजे के बीच महज 13 वोट पड़े. इसके बाद आठ बजे से नौ बजे तक कोई मतदाता मतदान केंद्र नहीं पहुंचा. सूचना मिलने पर बीडीओ जयपाल सोय और थाना प्रभारी हीरालाल साह मतदान केंद्र पहुंचे. बूथ को खाली देख, दोनों पदाधिकारी गांव में गये. घर-घर जाकर लोगों को समझाना शुरू किया. लोग मानने को तैयार नहीं हुए. अधिकारियों को देखते ही सिरका मेढ़ेटुंगरी के ग्रामीण ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाने शुरू कर दिये. बीडीओ और थाना प्रभारी ग्रामीणों को मनाने में जुटे रहे. ग्रामीण भी अपनी मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पहले ही चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर रखी थी. न किसी राजनीतिक दल ने उनकी बातों का संज्ञान लिया, न ही प्रशासनिक पदाधिकारियों ने. उनके गांव की सड़क जर्जर हो चुकी है, उसे बनवाया भी नहीं गया. इसलिए वे मतदान नहीं करेंगे. बीडीओ और थाना प्रभारी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. कहा कि लोकतंत्र में किसी भी समस्या का समाधान सरकार के जरिए ही होगा. इसके लिए मतदान करना जरूरी है. इसके बाद धीरे-धीरे लोग मतदान करने के लिए बूथ पर जाना शुरू किये. शाम तक 600 में से 500 लोगों ने मतदान किया.

सिरका से सुनुवाबेड़ा तक 2009 में बनी सड़क जर्जर :ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव खिजरी विधानसभा (एसटी) क्षेत्र में आता है. इस गांव की सड़क (सिरका से सुनुवाबेड़ा) वर्ष 2009 में मंत्री रहते सुदेश महतो ने बनवायी थी. अब यह सड़क जर्जर हो चुकी है. 25 अगस्त को ही मुखिया रोशनलाल मुंडा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. जिसमें वोट बहिष्कार का निर्णय लिया गया था. प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गयी थी. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए अपर समाहर्ता बीडीओ, थाना प्रभारी के साथ मुखिया रोशनलाल मुंडा व समाजसेवी दुर्गा महतो भी मतदाताओं को मनाने पहुंचे. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आप वोट करें, चुनाव खत्म होने के बाद आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें