रांची. तपती धूप में जहां खड़ा होना मुश्किल हो रहा था, वहां लोग कतार में खड़े होकर अपने वोट देने की बारी का इंतजार कर रहे थे. शनिवार को वाइएमसीए कांटाटोली में मतदान देने वालों का उत्साह नजर आया. यहां पर पुरुषों से अधिक महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया. स्थानीय निवासी संजू ने बताया कि यहां सुबह छह बजे से ही लाइन लग गयी थी और लोग मतदान केंद्र खुलने का इंतजार कर रहे थे. यहां पर मतदान के लिए चार बूथ बनाये गये थे. जिसमें एक बूथ में जहां 120 पुरुष पहुंचे थे, वहीं महिलाओं की संख्या 350 से अधिक थी. वहीं मतदान देने के बाद अपने परिवार से साथ यहां पहुंचे लोगों ने सेल्फी भी ली. इस दौरान ड्यूटी में लगे गोवा पुलिस के जवानों ने बुजुर्ग महिला की मदद की और उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाया. वहीं लोअर चुटिया के एसपीजी मिशन मध्य विद्यालय में दो बूथ में लोगों की लाइन लगी हुई थी. जबकि एक बूथ पूरी तरह खाली था. वहीं बूथ में एक तरफ मतदान कर्मियों के लिए खाना भी बन रहा था. इसके अलावा चुटिया के योगदा सत्संग कन्या विद्यालय में मतदान करने आने वाले लोगों की मदद के लिए छात्राओं ने मोर्चा संभाला था. वे बुर्जुगों को मतदान केंद्र तक पहुचाने में मदद कर रही थी. यहां बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने मतदान कर सेल्फी भी लिया. बहू बाजार के संत मारग्रेट बालिका स्कूल में मतदान करने वाले लोगों की संख्या कम रही. यहां सुबह से लोग आते गये और वोट डालकर चले गये. बेथेसदा स्कूल के मतदान केंद्र के बाहर लिखा हुआ था परिसर के अंदर मोबाइल लेकर जाना मना है. यहां तीन मतदान केंद्र में चार से पांच लोग दोपहर 12 बजे तक थे. इसके अलावा कर्बला चौक स्थित गवर्नमेंट हिंदी उर्दू मिडिल स्कूल में वोट देने वालों की संख्या कम रही.
योगदा सत्संग कन्या विद्यालय की छात्राएं कर रही थी लोगों की मदद
चुटिया के योगदा सत्संग कन्या विद्यालय की 20 छात्राएं यहां बने मतदान केंद्र में तैनात थी. यहां गेट पर खड़ी छात्राओं को निर्देश दिया गया था कि जो भी लोग आये, उनको उनके बूथ तक पहुंचाना है. छात्राएं मुस्तैद होकर लोगों को बूथ तक पहुंचाने का काम कर रहीं थी. इसी दौरान वहां एक बुजुर्ग महिला पहुंची, जिन्हें छात्राओं ने मतदान की जानकारी दी.
वोट देकर मतदान कर्मियों के लिए खाना बनाने पहुंचीं महिलाएं
चुटिया के एसपीजी मिशन विद्यालय में जहां एक ओर मतदान की प्रक्रिया चल रही थी, वहीं दूसरी ओर मतदान कर्मियों के लिए खाना भी पकाया जा रहा था. वहां खाना बना रही महिलाओं ने कहा कि हमें सबके लिए खाना बनाने को कहा गया है. लेकिन हमने पहले मतदान किया और इसके बाद खाना बनाने के काम में जुट गयीं. हमारे लिए मतदान पहले जरूरी है, इसके बाद ही कुछ और काम.एक तरफ मतदान और दूसरी तरफ खुला था संत पॉल कॉलेज
बहू बाजार के संत मारग्रेट बालिका स्कूल में जहां मतदान चल रहा था, वहीं बगल में ही स्थित संत पाॅल कॉलेज विद्यार्थियों के लिए खुला था. यहां सामान्य दिनों की तरह विद्यार्थी अपना रूटीन काम करके निकल रहे थे. एक कर्मचारी ने बताया कि विद्यार्थियों को फार्म भरना था, इसलिए कॉलेज खुला था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है