रांची (वरीय संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस एवं स्वीप के तत्वावधान में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम रांची विवि के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ कुमुद कला मेहता, डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ कुमारी भारती सिंह, डॉ किशोर सुरीन की देखरेख में चलाया गया. इस अवसर पर डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि एनएसएस के मतदाता जागरूकता अभियान की प्रशंसा सभी लोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम मतदाताओं को जागरूक करना बहुत बड़ा कार्य है एवं सभी के प्रयास से मतदाता प्रतिशत में वृद्धि होती है तो एक संतुष्टि का भाव प्रदर्शित होगा.
दो समूहों में बंटकर स्वयंसेवकों ने चलाया अभियान
मतदाता संपर्क अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों को दो समूहों में विभाजित कर एयरपोर्ट एवं स्टेशन के लिए रवाना किया गया. यहां पर एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमुद कला मेहता, डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ कुमारी भारती सिंह के साथ एनएसएस के स्वयंसेवक दिवाकर, सुरभि, रिकेष, राहुल ,उज्ज्वल, विनय मुंडा, खुशी, रेहान, स्वरा, श्रुति, अनिशा, क्षणिका, अंगिता, निक्की, ओसीन, सुष्मिता, राजवीर, अंजली सहित अन्य शामिल हुए. वहीं रांची रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ किशोर सुरीन के साथ एनएसएस के स्वयंसेवक पुरुषोत्तम, अंकित, अमन, संकल्प, कनिष्क, अमित, ऋषि, आदित्या, आर्या, अज़हर, रोहन, साक्षी, प्रियंका, निवेदिता, खुशी, अनुष्का, वर्षा, अंश, आदर्श, रौनक, अंजली आदि शामिल रहें. इस संपर्क अभियान में रांची लोकसभा चुनाव 25 मई के लिए सूचना कार्ड आम मतदाताओं के बीच वितरित किया गया. दोनों जगहों पर लगभग 1200 से अधिक लोगों को चुनाव तिथि का सूचना पत्रक उनके हाथों में दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है