रांची. रांची वीमेंस कॉलेज के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग द्वारा सुदूर गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. विभाग की शिक्षिका करमी कुमारी मांझी के नेतृत्व में यह अभियान रांची से 67 किलोमीटर दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र खूंटी जिला की कमड़ा पंचायत के कमड़ा टंगरा टोली में चलाया गया. वहां के ग्रामीणों को मतदान (वोट) का महत्व बताया गया. ग्रामीण 13 मई को मतदान के लिए उत्साहित दिखे. इस अवसर पर मैट्रिक की छात्रा मल्लिका कुमारी, असमी तोपनो, खुशबू तानी, करण तानी और लच्छू सुरीन तथा इंटर की छात्रा दीपिका कुमारी, अनीमा सुरीन अनीता तानी को अच्छे अंक लाने पर उत्सावर्द्धन के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी गयी.
डॉ सुनीता यादव बनीं रांची विवि पीजी हिंदी विभागाध्यक्ष
रांची. रांची वीमेंस कॉलेज हिंदी विभाग की शिक्षिका डॉ सुनीता यादव का स्थानांतरण विवि स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में कर दिया गया है. डॉ यादव विभाग की नयी अध्यक्ष बनायी गयी हैं. गुरुवार को डॉ यादव में बतौर अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. डॉ चंद्रिका ठाकुर का कार्यकाल पूरा होने के बाद डॉ यादव को वरीयता के आधार पर अध्यक्ष बनाया गया है. डॉ प्रज्ञा गुप्ता सहित अन्य शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है