रांची वीमेंस कॉलेज में चला मतदाता जागरूकता अभियान
रेडियो धूम 104.8 एफएम ने रांची वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान (साड्डा हक) का आयोजन किया.
रांची. रेडियो धूम 104.8 एफएम ने रांची वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान (साड्डा हक) का आयोजन किया. मौके पर रेडियो धूम की प्रोग्रामिंग कोऑर्डिनेटर आरजे डिंपल, आरे प्रभा, आरजे समीर और आयुष मौजूद थे. सबने अपने-अपने अंदाज में बताया कि मतदान क्यों जरूरी है, मतदान हमारा हक है और अधिकार भी. छात्राओं को मतदान से जुड़ी जरूरी बातें, मतदान का समय और जरूरी ऐप की जानकारी दी गयी. वहीं छात्राओं से पूछा गया कि वे समाज, अपने राष्ट्र और देश में क्या बदलाव चाहती हैं. इसमें रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे सामने आये. वहीं छात्राओं को मतदान साड्डा हक है और वोट करें, देश गढ़ें की शपथ दिलायी गयी. आयोजन में फैशन डिजाइनिंग विभाग की रत्ना सिंह का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है