झारखंड: मतदाता जागरूकता को लेकर मुड़मा मेला पहुंचे अफसर, धर्मगुरु बंधन तिग्गा समेत कई ने इंस्टॉल किया ये एप

झारखंड के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारियों ने मांडर विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर लगे स्पेशल कैंपों का निरीक्षण करने के बाद मुड़मा मेले में पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों की मदद से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.

By Guru Swarup Mishra | October 29, 2023 10:40 PM
an image

रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश पर मुख्यालय में पदस्थापित पदाधिकारीगण लगातार विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. वे जिलों में चल रहे मतदाता सूची के स्पेशल समरी रिविजन से जुड़े कार्यों का न केवल अनुश्रवण कर रहे हैं बल्कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों को भी संचालित करवा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को रांची के मांडर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 मतदान केंद्रों पर जाकर स्पेशल कैंपों का निरीक्षण मतदाता सूची की नोडल ऑफिसर गीता चौबे एवं उपनिर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इसके साथ ही संबंधित एईआरओ, सुपरवाइजर तथा बीएलओ को निर्देश दिया गया. मतदाता सूची की नोडल ऑफिसर गीता चौबे ने मुड़मा मेले में मौजूद युवक युवतियों से अपील की कि वे अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें ताकि कहीं भी कोई पात्र मतदाता पंजीकरण से छूट न जाए. इस मौके पर सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा समेत 100 से अधिक लोगों ने वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल किया.

मुड़मा मेला पहुंचे अधिकारी

मुख्य निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारियों ने मांडर विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर लगे स्पेशल कैंपों का निरीक्षण करने के बाद मुड़मा मेले में पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों की मदद से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. मेले में पहुंचकर उपनिर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार ने मेले के मुख्य संयोजक सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा, अंचल अधिकारी विजय हेमराज तथा गणमान्य लोगों की मौजूदगी में उपस्थित जनसमूह को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के बारे में विस्तार से बताया.

Also Read: झारखंड: 9.40 लाख भावी युवा वोटर्स लोकसभा व विधानसभा चुनाव में करेंगे मतदान, निर्वाचन विभाग की ये है तैयारी

वोटर हेल्पलाइन एप 100 से अधिक लोगों ने किया इंस्टॉल

लोगों को बताया गया कि मतदाता पंजीकरण से संबंधित सभी सेवाओं यथा नाम जुड़वाने, सुधार करने, फोटो बदलने, शिफ्टिंग आदि जैसे मामलों में घर बैठे ही वोटर हेल्पलाइन एप की मदद से आवेदन किया जा सकता है. इसलिए सभी से उपरोक्त एप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने की अपील की गई. उनकी अपील पर लगभग 100 से अधिक युवाओं ने मौके पर वोटर हेल्पलाइन एप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया.

Also Read: झारखंड: कचरा जलाने के दौरान रांची के नामकुम चाय बागान इलाके में जोरदार धमाका, एक युवक जख्मी

मतदाता सूची की नोडल ऑफिसर गीता चौबे ने की ये अपील

मतदाता सूची की नोडल ऑफिसर गीता चौबे ने मुड़मा मेले में मौजूद युवक युवतियों से अपील की कि वे अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें ताकि कहीं भी कोई पात्र मतदाता पंजीकरण से छूट न जाए. मौके पर अब्दुल मन्नान, लम्पा भेंगड़ा, रजनी एक्का, ललिता मिंज, टर्शिया खलको आदि कर्मी भी मौजूद थे.

Also Read: PHOTOS: झारखंड का प्रसिद्ध मुड़मा जतरा 30 अक्टूबर से, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे उद्घाटन

Exit mobile version